हाथी के आतंक से दहशत, घटारानी में हाई अलर्ट

फिंगेश्वर।
फिंगेश्वर क्षेत्र में एक दंतैल हाथी के सक्रिय होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि यह हाथी इन दिनों गनियारी के जंगल में मौजूद है, जिसकी मूवमेंट पर वन विभाग की गजराज टीम लगातार नजर बनाए हुए है।

पर्यटन स्थल घटारानी में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। फूलझर, जोगीडीपा, खुड़सा सहित 12 से अधिक गांवों में खतरे की आशंका को देखते हुए वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे जंगल, नदी-नाला और खेत की ओर न जाएं और यथासंभव घर में ही रहें।
पर्यटकों को भी घटारानी में सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है। विभाग ने कहा है कि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल वन अमले को सूचित करें।
वन विभाग की टीमें इलाके में गश्त कर रही हैं और लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रही हैं।