
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र में नक्सलियों की एक बार फिर कायराना करतूत सामने आई है। नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम देते हुए दो लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी। दो ग्रामीणों की हत्या से गांव में दहशत का माहौल है।
दो ग्रामीणों की हत्या
मामला जिले के तर्रेम थाना इलाके के छुटवाई गांव का है। नक्सलियों ने दो ग्रमीणों को घर से निकाल कर बेरहमी से तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी। जिन दो ग्रामीणों की हत्या की गयी है वो दोनों छुटवाई गांव के रहने वाले थे। एक ग्रामीण का नाम कवासी जोगा(55 साल) दूसरे मृतक ग्रामीण का नाम मंगलू कुरसम(50 साल) था।
4 से 5 की संख्या में नक्सली गांव पहुंचे
जानकारी के मुताबिक़, 4 से 5 की संख्या में नक्सली गांव पहुंचे। उनके घरों में घुसकर उन्हें बाहर बुलाया और फिर उनकी तेज धारदार हथियार से उनके मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद नक्सली घने जंगलों की ओर भाग गए। इस हत्याकांड से ग्रामीणों में डर का माहौल है।
मामले की जांच मिलती है पुलिस जांच में जुट गयी है। पुलिस की टीमों को सर्चिंग अभियान पर लगाया गया है। एएसपी चंद्रकांत गोवर्ना ने बताया कि इस हत्याकांड में 4-5 अज्ञात माओवादी शामिल थे। इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।