छत्तीसगढ़Blogआप की खबरगरियाबंदछत्तीसगढ जनसंपर्क विभागताजा खबरदेश-विदेशबड़ी खबर

चिंगरापगार, गजपल्ला वॉटरफॉल पर पूरी तरह प्रतिबंध,रायपुर की युवती की डूबने से मौत के बाद प्रशासन सतर्क, सभी प्रवेश बिंदुओं पर जवान तैनात

चिंगरापगार, गजपल्ला वॉटरफॉल पर पूरी तरह प्रतिबंध,
रायपुर की युवती की डूबने से मौत के बाद प्रशासन सतर्क, सभी प्रवेश बिंदुओं पर जवान तैनात

Gariyaband news:
गरियाबंद जिले के चर्चित गजपल्ला वॉटरफॉल में सोमवार को रायपुर से पिकनिक मनाने आई युवती की दर्दनाक मौत के बाद प्रशासन ने वॉटरफॉल क्षेत्र को पर्यटकों के लिए आगामी आदेश तक बंद कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर की 19 वर्षीय युवती मेहविश खान गजपल्ला वॉटरफॉल की गहराई में फिसलकर गिर गई थी। युवती अपने दोस्तों के साथ घूमने आई थी और पानी की गहराई नापने नीचे उतरी थी।

20 फीट गहराई में चट्टानों के बीच मिला शव

सोमवार शाम करीब 4 बजे हुई घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम ने पानी में वॉटरप्रूफ कैमरे की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया। जांच में पता चला कि युवती का शव 20 फीट गहराई में, चट्टानों के बीच बने सुरंगनुमा स्थान में फंसा हुआ है।
एसडीआरएफ के लांस नायक उमेश सिन्हा ने बताया कि शव एक संकरी चट्टान के सुरंग में अटका था, जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

60 से अधिक जवान जुटे रेस्क्यू में

इस रेस्क्यू अभियान में वन विभाग, नगर सेना, पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों सहित 60 से अधिक जवानों ने भाग लिया। लगातार 24 घंटे चले इस अभियान के बाद शव को बाहर निकालने में सफलता मिली।

डीएफओ ने लगाया प्रतिबंध, बोर्ड लगाकर बंद किया रास्ता

डीएफओ लक्ष्मण सिंह ने बताया कि चिंगरापगार और गजपल्ला वॉटरफॉल पर पर्यटकों की आवाजाही पर आगामी आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। वॉटरफॉल के सभी प्रवेश स्थलों पर वन विभाग के जवानों को तैनात किया गया है और चेतावनी बोर्ड भी लगा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button