क्रिकेट

Olympics Schedule 2028 : क्रिकेट का शेड्यूल आया सामने, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?

Olympics Schedule 2028 : लॉस एंजिल्स में होने वाले 2028 ओलंपिक में मेडल मैचों की तारीख और वेन्यू जारी कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, ओलंपिक 2028 में क्रिकेट मुकाबले लॉस एंजिल्स से करीब 50 किलोमीटर दूर पोमेना शहर स्थित फेयरग्राउंड्स स्टेडियम में कराए जाएंगे। क्रिकेट मुकाबलों का आगाज 12 जुलाई 2028 को होगा, जबकि गोल्ड मेडल मुकाबले 20 और 29 जुलाई को खेले जाएंगे।

ओलंपिक 2028 में मेन्स और वूमेन्स दोनों कैटेगिरी में कुल 6-6 टीमें शिरकत करेंगी। हर टीम 15 खिलाड़ियों का स्क्वॉड घोषित करेगी। कुल 180 खिलाड़ी ओलंपिक में हिस्सा लेंगे।

आपको बता दें, क्रिकेट की ओलंपिक में 128 साल बाद वापसी हो रही है। आखिरी बार साल 1900 पेरिस ओलंपिक में क्रिकेट खेला गया था।

Related Articles

Back to top button