सब्जी बाजार का हाल बेहाल-नगर पालिका अध्यक्ष ने किया बाजार का निरिक्षण-दिए तत्काल बजरी बिछाने के दिए निर्देश

आरंग। आरंग का एक मात्र सब्जी मंडी का हाल इन दिनों बारिश के चलते बेहाल हो गया है।नगर पालिका परिषद आरंग के अध्यक्ष डॉ संदीप जैन ने नागरिको के साथ साथ सब्जी व्यवसायियो के परेशानी को देखते हुए बाजार का निरीक्षण किया और सब्जी विक्रेताओं तथा सब्जी खरीदने आये नागरिको से मुलाकात कर उनके समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए सब्जी बाजार में सुव्यवस्थित आवाजाही के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के चलते बाजार में तत्काल बजरी बिछवाने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्याय हिरामन कोसले, पार्षद प्रतिनिधि विक्रम परमार, सचिन गुप्ता तथा नगर पालिका स्टॉफ व कर्मचारी गण उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


