Blog

जल भराव क्षेत्रो में नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन नपा अमला के साथ पहुचे-दिए त्वरित निराकारण के निर्देश…

जल भराव क्षेत्रो में नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन नपा अमला के साथ पहुचे-दिए त्वरित निराकारण के निर्देश…

आरंग। लगातार 03 दिनों से हो रही बारिश के चलते शहर के वार्ड क्र01 और 14 में जलभराव की स्थिति बन गई है। जिसकी सूचना मिलने पर नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन नगर पालिका अमला के स्थल का निरीक्षण कर त्वरित निराकारण के निर्देश दिए।

साथ ही माँ शीतला मंदिर में शासन द्वारा आयोजित समाधान शिवीर में पहुच कर शिविर जा अवलोकन किया तथा नागरिको के राशन कार्ड, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड व आधार सुधार संबधित कार्यों सहित विभिन्न शासकीय कार्यों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए तथा राजस्व संबंधित विभिन्न समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए पटवारी को भी आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर,नागेंद्र विश्वकर्मा छाया पार्षद, नरेंद्र लल्ला साहनी मंडल उपाध्यक्ष अनु.जाति मोर्चा भाजपा, नंदकुमार ढ़ीढ़ी , नगर पालिका राजस्व निरीक्षक अनुभव साहू, इंजीनियर हरीश मांझी, केशनाथ साहू, सतीश साहू लक्ष्मण पाल सहित नगर पालिका स्टाफ व नागरिक गण उपस्थित थे ।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button