Blog

मरार कसही बाहरा पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन सम्पन्न

मरार कसही बाहरा पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन सम्पन्न

खल्लारी/  बागबाहरा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मरार कसही बाहरा में विगत दिनों विशेष ग्राम सभा का आयोजन पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीण एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारीगण के उपस्थित में किया गया। सभा का शुभारम्भ शंकाम्भरी माता व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के छायाचित्र पर पुजा अर्चना कर किया गया। 
    ग्राम पंचायत मरार कसही बाहरा में विगत दिनों विशेष ग्राम सभा का आयोजन के दौरान गांव के विकास व समस्यायों को लेकर सरपंच संगीता गुणनिधि पटेल संहित पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्रामीणजनों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया।


जहां इस दौरान चर्चा में प्रमुख रूप से गांव के लोगों को शासकीय योजनाओं का विशेष लाभ मिले इस चर्चा, परिचर्चा के साथ गांव नशा मुक्ति को लेकर पुर्ण शराबबंदी, शासकीय हाई स्कूल भवन निर्माण के आलावा स्वास्थ्य, शिक्षा व्यवस्था में विशेष सुधार का कार्य व आयुष्मान कार्ड बनाने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही बारिश के समय को ध्यान में रखते हुये सरपंच ने वृक्षारोपण, गांव की साफ सफाई एवं पेयजल व्यवस्था को सुचारू रूप से कराने ग्रामीणजनों से अपील भी किया। आयोजन के इस अवसर पर उपसरपंच भेखराम साहू, पंचायत सचिव नेमीचंद साहू, हाई स्कूल व्याख्याता शोभा गुप्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता निखिल चन्द्राकार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दामिनी साहू, पिनिता साहू, मितानिन बालकुमारी साहू, नेमलता साहू, सक्रिय महिला के सदस्य, ग्राम विकास समिति के पदाधिकारियों में ढेलुराम साहू, तिलक साहू, सतीश साहू, पोखन साहू, कृपाराम साहू, देवकराम साहू, ओमप्रकाश साहू, नेतराम पटेल, पुर्व सैनिक भेखराम पटेल, देवानंद साहू, नीलकंठ पटेल, खिलेश साहू, संतराम पटेल, कमलनारायण साहू, नोशन पटेल संहित वार्ड पंचगण व ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button