छत्तीसगढ़

Weather Alert: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अगले 3 घंटों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है और लगातार कई जिलों में बारिश हो रही है. राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में आज सुबह से हल्की बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए प्रदेश के कई इलाकों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है.

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, सरगुजा, में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में गरज-चमक और 30-40 KMPH की स्पीड से तेज हवा के साथ मध्यम बारिश की संभावना है.

वहीं बीजापर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागाव, काकर, धमतरी, बालोद, राजनांदगाव, गरियाबंद, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, मुंगेली, सूरजपर, बलरामपुर, में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग ने बताया कि अगले सप्ताह तक पूरे प्रदेश में सक्रिय मानसून की स्थिति बनी रहने की संभावना है. उत्तरी छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक भारी वर्षा जारी रह सकती है.

बीते दिन प्रदेश में ऐसा रहा मौसम

पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय रहा. बिलासपुर और बस्तर संभाग के कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई. अंबिकापुर में 11 मिमी, रायगढ़ में 9 मिमी और नारायणपुर में 8 मिमी बारिश दर्ज की गई.

प्रदेश का तापमान:

  • अधिकतम तापमान: सबसे ज्यादा 30.6 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया.
  • न्यूनतम तापमान: सबसे कम 21.2 डिग्री सेल्सियस पेंड्रा रोड में रहा.

कहां कितनी बारिश हुई

बीते दिन प्रदेश के कई जिलों में 1 मिमी से लेकर 11 मिमी तक वर्षा रिकॉर्ड की गई. कुछ प्रमुख शहरों में तापमान और वर्षा के दर्ज आंकड़े इस प्रकार हैं:

स्टेशनअधिकतम तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C)सुबह वर्षा (मिमी)शाम वर्षा (मिमी)
माना एयरपोर्ट27.825.00.08.4
बिलासपुर30.425.027.86.6
पेंड्रा रोड29.721.223.627.8
अंबिकापुर30.623.316.222.8
जगदलपुर23.822.270.31.6
दुर्ग28.221.60.11.2
राजनांदगांव21.54.0

मौसमी तंत्र सक्रिय

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मानसून द्रोणिका बांग्लादेश, त्रिपुरा, मिजोरम होते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर बढ़ रही है. पश्चिमी तट पर अपतटीय ट्रफ रेखा सक्रिय है. छत्तीसगढ़ के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. राजस्थान से उत्तर प्रदेश होते हुए बंगाल की खाड़ी तक ट्रफ लाइन मौजूद है.

आगामी पूर्वानुमान

  • 4 जुलाई तक: प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश. कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा की संभावना.
  • कल के लिए चेतावनी: उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.
  • अगले 2 दिनों के बाद: अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी.

रायपुर का मौसम पूर्वानुमान

3 जुलाई को रायपुर में आसमान सामान्यत: मेघमय रहेगा. गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं.

  • अधिकतम तापमान: 28 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 24 डिग्री सेल्सियस

मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि तेज हवा और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए लोग सुरक्षित स्थानों पर रहें और सतर्कता बरतें.

Related Articles

Back to top button