Blog

ग्रामीणों की एकता ने लाया रंग-निविदा डालने के अंतिम दिन भी नही भरा किसी ने निविदा-शासन-प्रशासन के अगले कदम के इंतजार के बीच कल फिर ग्रामीणों की बैठक

ग्रामीणों की एकता ने लाया रंग-निविदा डालने के अंतिम दिन भी नही भरा किसी ने निविदा-शासन-प्रशासन के अगले कदम के इंतजार के बीच कल फिर ग्रामीणों की बैठक

आरंग।ग्राम खौली में प्रस्तावित शराब दूकान खोलने पर आमादा प्रशासन द्वारा जगह उपलब्ध कराने के इच्छुक ग्रामीणों से आमंत्रित निविदा भरने ‌के अंतिम दिन निर्धारित समय तक ग्रामीण फरमान के चलते खौली के एक भी ग्रामीण ने निविदा नहीं डाला जिसे ग्रामीणों की पहली बड़ी जीत मानी जा रही है। ‌फिलहाल खौली में शराब दूकान खुल पाने में बड़ा प्रश्नचिन्ह लग गया है। इधर आज बुधवार को निविदा डालने व‌‌ खुलने के अंतिम दिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार धरनास्थल पर शासन – प्रशासन को सद्बबुद्धि देने गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया । प्रस्तावित शराब दूकान के निरस्तीकरण आदेश न‌‌ पहुंच पाने ‌के‌ बीच कल गुरुवार को पूर्वाह्न ग्रामीणों की‌ एक बैठक भावी रणनीति पर विचार करने ‌के लिये आहूत करने के साथ – साथ कल धरना जारी रखने का निर्णय लिया गया है। कल की बैठक में शासन प्रशासन के संभावित कदम व‌ अभी तक शराब दूकान खोलने के आदेश के निरस्तीकरण आदेश अभी तक नहीं पहुंचने के परिप्रेक्ष्य में आगामी रणनीति पर विचार किया जावेगा ।ज्ञातव्य हो कि निरस्तीकरण आदेश आने पर ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक श्री गुरु का नागरिक अभिनंदन करने का निर्णय लिया है ।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button