छत्तीसगढ़

CRIME : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी के फरार होने पर बड़ी कार्रवाई, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

जशपुर : ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर जशपुर पुलिस के पांच कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की गई है। एसएसपी ने नाबालिग से दुष्कर्म और मारपीट के गंभीर मामले में आरोपी रितेश प्रताप सिंह के कोर्ट पेशी के बाद अभिरक्षा से फरार हो जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

मामले की जानकारी के अनुसार, आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस टीम उसे वापस लेकर जा रही थी। इसी दौरान लापरवाही बरतने का फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

एसएसपी ने घटना को ड्यूटी के प्रति गैर-जिम्मेदाराना रवैया बताते हुए स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

फरार आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और उसे जल्द गिरफ्तार करने की संभावना जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button