नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल को सौपा ज्ञापन-आरंग में एक्सप्रेस ट्रेन के स्टापेज सहित इन मांगों से कराया अवगत…

आरंग। आरंग नगर पालिका के अध्यक्ष डॉ संदीप ने एक बार नगरवासियो की बहूप्रतीक्षित मांग को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल तथा विधायक गुरु खुशवंत साहेब को ज्ञापन सौंप कर उनका ध्यान आकृष्ट किया है। कल आरंग में आयोजित समाधान शिविर में नपा अध्यक्ष ने आरंग नगर के दो स्थानों पर अंडर ब्रिज ओवर ब्रिज की स्वीकृति तथा आरंग महानदी रेलवे स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेन स्टॉपेज प्रदान करवाने एवं टिकट आरक्षण केंद्र की सुविधा प्रदान करवाने का आग्रह किया। आपको बता दे की गत दिवस परिषद् की हुई बैठक में राजिम तथा अकोली मार्ग में जनहित के मद्देनजर अंडरब्रिज हेतु चर्चा हुई थी और आवश्यक कार्यवाही के लिए यह प्रस्ताव बहुमत से पारित किया गया था।इसके अलावा विभिन्न जनहित से जुड़े मांग-प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के नियमों में शिथिलीकरण, आरंग नगर के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों को स्मार्ट आंगनबाड़ी के रूप में विकसित करने की स्वीकृति, नगर पालिका आरंग में कन्या महाविद्यालय व नर्सिंग विद्यालय के लिए भवन की स्वीकृति , निकाय क्षेत्रांतर्गत विभिन्न वार्डो में आबादी पट्टा प्रदान करने, वर्तमान भण्डारी सब्जी बाजार स्थल का भूमिमद परिवर्तन कर नवीन सब्जीबाजार निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान करने बाबत, जैन समाज एवं धार्मिक कार्यों हेतु सामुदायिक भवन प्रदान करने, निकाय क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्डो में बोर खनन, आरंग वार्ड क्र 06 स्थित खेल मैदान में अतिरिक्त सुविधाओं का विस्तार करने , नगर आरंग के पुरातात्विक धरोहरों को संरक्षित करने हेतु म्यूजियम निर्माण करने, तथा राजा मोरध्वज नगरी आरंग को पर्यटन स्थल घोषित करने बाबत जैसे विषयों से भी अवगत कराया।
विनोद गुप्ता-आरंग


