सुशासन तिहार-कैलाश को मिला गुम ऋण पुस्तिका के बदले में नई ऋण पुस्तिका

आरंग। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना सुशासन तिहार राजस्व पखवाड़ा के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पेंद्र शर्मा एवं तहसीलदार सीता शुक्ला के मार्गदर्शन सुशासन तिहार के द्वितीय चरण में प्राप्त आवेदनों एवं समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है इसी संदर्भ में कैलाश राम पिता धनीराम निषाद शीतला पारा निवासी आरंग कि ऋण पुस्तिका गुम हो गई थी जिसे नई ऋण पुस्तिका प्रदान की गई जिस पर कैलाश निषाद में खुशी जाहिर की।SDM ने बताया कि सुशासन तिहार के द्वितीय चरण में सीमांकन, नक्शा बट्ंकन, नामांतरण जैसे प्राप्त आवेदनों पर तत्परता से कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर पटवारी राहुल जोशी एवं हितग्राहियों की की भी उपस्थिति रही। ज्ञात हो कि सुशासन तिहार का तीसरा चरण जन समस्या निवारण शिविर के रूप में 5 में से 31 में तक आयोजित होगा।
विनोद गुप्ता-आरंग


