Blog

बड़ी खबर-निर्वाचन के बाद परिषद की पहली सामान्य सभा की तिथि और एजेंडा तय-सुचना जारी-जन प्रतिनिधियो में उत्साह

बड़ी खबर-निर्वाचन के बाद परिषद की पहली सामान्य सभा की तिथि और एजेंडा तय-सुचना जारी-जन प्रतिनिधियो में उत्साह

आरंग। नगर पालिका परिषद की सामान्य सभा की सामान्य बैठक डॉ. संदीप जैन अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद आरंग की अध्यक्षता में दिनांक 30 अप्रेल बुधवार को दोपहर 01:00 बजे से नगर पालिका कार्यालय के “सभा-कक्ष” में आहूत की गई है।निर्वाचन के बाद आहूत इस प्रथम बैठक को लेकर नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियो में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती शीतल चंद्रवंशी ने बताया परिषद की सामान्य सभा की बैठक में अध्यक्ष द्वारा अनुमोदित 31 विषय चर्चा हेतु एजेंडा में रखे गए है।जिसमे प्रमुख रूप से वार्षिक बजट वित्तीय वर्ष 2025-26 प्रस्तुत किया जाना, एक देश एक चुनाव पर विचार , राजीव गांधी उद्यान का सौन्दर्यीकरण सहित विकास से जुड़े कई विषयो सहित सामाजिक सुरक्षा पेंशन,राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना , नामांतरण प्रकरणों सहित 31 विषयो पर चर्चा कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया जायेगा। CMO ने बताया कि बैठक की सूचना सभी पार्षदों को सुचना पत्र पृथक पृथक भेजा गया है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button