कांग्रेस भवन महासमुंद के समक्ष केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई का पुतला दहन….

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान में एवं जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर के नेतृत्व में महासमुंद कांग्रेस भवन के समक्ष
केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई का पुतला दहन करके महासमुंद कांग्रेस कमेटी के द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ की पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं भिलाई विधायक श्री देवेंद्र यादव सहित पार्टी के विभिन्न कार्यकर्ताओं के निवास एवं कार्यालय में की गई द्वेषपूर्ण कार्रवाई के विरोध किया गया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर समस्त जिला मुख्यालय में केंद्र,राज्य वा भारतीय जनता पार्टी सरकार का पुतला दहन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पुतला दहन के माध्यम से कांग्रेस कमेटी ने भाजपा सरकार को चेतावनी दी कि गलत तरीके से केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करते हुए कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ सिर्फ दबाव बनाने एवं परेशान करने की जो परंपरा चलाने की कोशिश की जा रही है जिससे कांग्रेस कमेटी डरने वाली नहीं है कांग्रेसियों का कहना है कि जब वह अंग्रेजों से नहीं डरे तो फिर केंद्र सरकार के दबाव में काम करने वाले एजेंसीयो से डरने वाली पार्टी नहीं है।
कांग्रेस जब तक भाजपा की सरकार और ई डी वा सीबीआई परेशान करेगी तब तब कांग्रेस के कार्यकर्ता इनका भरपूर विरोध करेंगे उक्त पुतला दहन कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल, ढ़ेलु निषाद ग्रामीण अध्यक्ष,गुरमीत चावला प्रभारी महामंत्री,गौरव चंद्राकर महामंत्री,सचिन गायकवाड,तुलसी साहू नितेंद्र बैनर्जी,सचिन गायकवाड,मो.शकील खान,सुनील चंद्राकर,लीलू साहू दिनेश दुबे, कातिका पैकरा,देवेश शर्मा,हर्षित चंद्राकर,अजय थवाईत, सन्नी महानंद,राजू बुंदेला डॉ. एजाज नकवी, टोमन सिंह कागजी,रवि साहू,बसंत चंद्राकर,तुलसी देवदास,भानु सोनी इत्यादि कांग्रेस जन उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे।