
शिवकुमार निषाद बने लाफिन खुर्द के उपसरपंच……
महासमुंद – ग्राम पंचायत लाफिन खुर्द में आज शनिवार को दोपहर एक बजे उपसरपंच का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें शिवकुमार निषाद विजयी हुआ है। शिवकुमार निषाद चार वोटो से विजयी हुआ। विजयी होने पर सरपंच के साथ समस्त पंचों ने बधाई दिया वहीं युवा साथियों ने भी आतिशबाजी कर नवनिर्वाचित उपसरपंच शिवकुमार निषाद का स्वागत कर अभिनंदन किया।

आपको बता दे कि शिवकुमार निषाद समाजिक कार्यों के साथ ही ग्राम समिति में उपाध्यक्ष है और ग्रामीण युवा विकास संगठन का कोषाध्यक्ष के पद सम्हालते हुए उन्होंने अध्यक्ष का भी पद सम्हाल कर ग्राम में स्वच्छता, शिक्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रम को कराने में पहल किया है। शिवकुमार निषाद के जीत से ग्राम वासियों के साथ ग्रामीण युवा विकास संगठन के कार्यकर्ताओं में भी खुशी की लहर है।