Blog

शिवकुमार निषाद बने लाफिन खुर्द के उपसरपंच……

oplus_131074

शिवकुमार निषाद बने लाफिन खुर्द के उपसरपंच……

महासमुंद – ग्राम पंचायत लाफिन खुर्द में आज शनिवार को दोपहर एक बजे उपसरपंच का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें शिवकुमार निषाद विजयी हुआ है। शिवकुमार निषाद चार वोटो से विजयी हुआ। विजयी होने पर सरपंच के साथ समस्त पंचों ने बधाई दिया वहीं युवा साथियों ने भी आतिशबाजी कर नवनिर्वाचित उपसरपंच शिवकुमार निषाद का स्वागत कर अभिनंदन किया।

oplus_131074

आपको बता दे कि शिवकुमार निषाद समाजिक कार्यों के साथ ही ग्राम समिति में उपाध्यक्ष है और ग्रामीण युवा विकास संगठन का कोषाध्यक्ष के पद सम्हालते हुए उन्होंने अध्यक्ष का भी पद सम्हाल कर ग्राम में स्वच्छता, शिक्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रम को कराने में पहल किया है। शिवकुमार निषाद के जीत से ग्राम वासियों के साथ ग्रामीण युवा विकास संगठन के कार्यकर्ताओं में भी खुशी की लहर है।

Related Articles

Back to top button