Blog

संकुल प्राचार्य एवं सीएसी की बैठक सम्पन्न-इन विषयो पर हुई चर्चा

संकुल प्राचार्य एवं सीएसी की बैठक सम्पन्न-इन विषयो पर हुई चर्चा

आरंग। आज गुरुवार को शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला भोथली में संकुल प्राचार्य रवि शर्मा की अध्यक्षता में परीक्षा संबंधी आवश्यक बैठक आहूत की गई इस अवसर पर ब्लू प्रिंट , प्रयोजना एवम उन्होंने समस्त संस्था प्रमुखों को आगामी परीक्षा पांचवीं एवं आठवीं में उच्च कार्यालय से प्राप्त निर्देशों को स्पष्ट करते हुए कहा कि आपस में समन्वय सहयोग होने पर प्रसन्नता एवं उत्साह से कार्य संपन्न होता है , उन्होंने बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर होने वाली परीक्षाओं के संबंध में कहा की केंद्र अध्यक्ष बदले जाएंगे एवं मूल्यांकन का प्रक्रिया को भी बताया तथा इस परीक्षा को गंभीरता से लेने की बात कही वही संकुल समन्वयक खमतराई हरीश दीवान ने कहा की बच्चों को ब्लूप्रिंट सैंपल पेपर से अभ्यास कराए एवं अनुपस्थित या कम उपस्थिति वाले बच्चों को उचित माध्यम से वापस पढ़ाई की धारा में लाएं तथा उन्होंने कहा की अब विद्यार्थी परीक्षा का बेहतर महत्व समझ पाएंगे एवं आगे प्रतिस्पर्धा को भी समझ पाएंगे उन्होंने यह भी कहा कि 10वीं 12वीं की तरह प्रश्न पत्रों का गोपनीयता के साथ पालन किया जाएगा एवं ब्लॉक ,जिला एवं राज्य स्तर अधिकारियों की सतत निरीक्षण की भी बात कही। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा किए जा रहे प्रयोजना कार्य पर भी समीक्षा की गई एवं बैठक में प्रधान पाठक एवं प्रभारी गण नरसिंह दास मानिकपुरी ,अरविंद कुमार वैष्णव, तारकेश्वर डडसेना, कृष्णकांत साहू ,लक्षण कुमार लहरी, कृष्णा चंद्राकर, तारामती बंजारे सुंदर लाल साहू,अजीत जांगड़े आदि सभी की उपस्थिति रही।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button