Blog

सांसद बृजमोहन ने आरंग में किया रोड शो-हमेशा दुःख सुख में साथ खड़ा होने का विश्वास दिलाते हुए बीजेपी के लिए मांगा जनसमर्थन….

सांसद बृजमोहन ने आरंग में किया रोड शो-हमेशा दुःख सुख में साथ खड़ा होने का विश्वास दिलाते हुए बीजेपी के लिए मांगा जनसमर्थन….

आरंग । नगर पालिका परिषद आरंग के भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी डॉ. संदीप जैन एवं भाजपा पार्षद प्रत्याशीयो के समर्थन में रायपुर लोकसभा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा आरंग शहर मे शाम 6 बजे रोड शो किया गया।नगर पालिका आरंग के वार्ड क्र 13 ओडका से रोड शो प्रारंभ हुआ जहाँ भाजपा पार्षद प्रत्याशी के पक्ष मे मतदान की अपील करते हुए आगे बढ़े वही इंदिरा चौक के पास भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कर्मा माता चौक से होते हुए इंदिरा चौक से हरदेव लाल बाबा चौक बस स्टैंड, नेता जी चौक से श्याम बाजार, आजाद चौक, बरगुड़ी चौक , पटेल चौक, मछली चौक , बागेश्वर पारा, लोधी गुड़ी, लोधी पारा चौक, राम नगर चौक, केवशी लोधी पारा, शीतला पारा, मे रोड शो मे नागरिकों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। बृजमोहन अग्रवाल ने नागरिकों का अभिवादन करते हुए भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की l नेताजी चौक-श्याम बाजार-बरगुड़ी चौक-मछली चौक बागेश्वर मंदिर चौक लोधीपारा चौक मे सभा के माध्यम से लोगों को कमल फूल पर वोट डालने की अपील की। सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं संदीप जैन ने लोगों को पूर्ण विश्वास दिलाया कि वे जनता की मूलभूत सुविधाओं के साथ उनके सुख-दुख में हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे और नगर और वार्ड के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। इस जनसंपर्क रोड शो के दौरान डॉ. संदीप जैन ने भारतीय जनता पार्टी की आगामी योजनाओं से मतदाताओं को रूबरू भी करवाया।इस दौरान भाजपा के सभी पार्षद प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 01 रितेश साहू, वार्ड क्रमांक 02 से शैलेन्द्र लोधी वार्ड क्रमांक 3 से नरेन्द्र कुमार लोधी वार्ड क्रमांक 04 से चेतन जलक्षत्रि वार्ड क्रमांक 05 से श्रीमती सरस्वती शंकर जलक्षत्रि वार्ड क्रमांक 06 से श्रीमती कमला अशोक चन्द्राकर वार्ड क्रमांक 07 से सुनील नेभवानी वार्ड क्रमांक 08 से श्रीमती भानमती राकेश सोनकर वार्ड क्रमांक 09 से पुष्कर साहू, वार्ड क्रमांक 10 से संतोष लोधी, वार्ड क्रमांक 11 से वीरेंद्र गोलू कन्डरा ,वार्ड क्रमांक 12 से श्रीमती सुनीता धुरंधर, वार्ड क्रमांक 13 से श्रीमती चित्ररेखा विक्रम परमार वार्ड क्रमांक 14 नागेश विश्वकर्मा वार्ड क्रमांक 15 ध्रुव कुमार मिर्धा वार्ड क्रमांक 16 से श्रीमती सेवती साहू वार्ड क्रमांक 17 से हीरामन कोसले सहित भाजपा आरंग मण्डल के कार्यकर्ता सभी बूथ के पदाधिकारी सहित आरंग नगर बड़ी संख्या मे उपस्थित थे…।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button