Blog

चुनावी खबर-सांसद बृजमोहन आज आरंग के इन मार्गो में करेंगे रोड शो-बीजेपी प्रत्याशीयो के लिए मांगेंगे जनसमर्थन

चुनावी खबर-सांसद बृजमोहन आज आरंग के इन मार्गो में करेंगे रोड शो-बीजेपी प्रत्याशीयो के लिए मांगेंगे जनसमर्थन

आरंग। नगर पालिका परिषद आरंग के भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी डॉ. संदीप जैन एवं भाजपा पार्षद प्रत्याशीयो के समर्थन में रायपुर लोकसभा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल आज शहर मे शाम 05 बजे से रोड शो करेंगे। आरंग मण्डल अध्यक्ष देवनाथ साहू ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की उनका रोड-शो ओडका से इंदिरा चौक, कर्मा माता कॉलेज चौक, हरदेव लाल बाबा चौक, बस स्टैंड, नेता जी चौक, गुढ़यारी पारा, नेताजी चौक से श्याम बाजार, आजाद चौक, बरगुड़ी चौक , पटेल चौक, मछली चौक , बागेश्वर पारा, लोधी गुड़ी, लोधी पारा चौक, राम नगर चौक, केवशी लोधी पारा, शीतला पारा होते हुए इंदिरा चौक मेन रोड मे समापन होगा l इस दौरान भाजपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉ संदीप जैन सहित सभी पार्षद प्रत्याशी, आरंग मण्डल के कार्यकर्ता, सभी बूथ के पदाधिकारि उपस्थित रहेंगे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button