बड़ी खबर-CBSE बोर्ड के नाम प्रवेश लेकर CG बोर्ड की परीक्षा में छात्रो बैठने की तैयारी-पालको के हंगामे के शिक्षा विभाग ने दिए जांच के आदेश…

आरंग। आरंग ब्लॉक के ग्राम पंचायत रसनी में संचालित कृष्णा पब्लिक स्कूल पर पालको ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पालको ने बताया कि बच्चों के एडमिशन के समय उन्हें सीबीएसई से मान्यता प्राप्त होने की जानकारी दी गई थी परन्तु एन परीक्षा के समय पता चल रहा है कि स्कूल को सीजी बोर्ड से मान्यता प्राप्त है।इसे बच्चों के भविष्य के साथ गंभीर लापरवाही का मामला बताते हुए पालकों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा खड़ा कर इसकी शिकायत शिक्षा विभाग से की है।शिकायत के आधार पर जांच के निर्देश दे दिये गए है।बताया जा रहा है कि कृष्णा पब्लिक स्कूल को CG बोर्ड से मान्यता प्राप्त होने के बाद भी प्रबंधन ने बच्चों को CBSE बोर्ड पढ़ाई के नाम पर प्रवेश कराया गया।साथ ही पालकों से CBSE बोर्ड की तरह महंगी फीस भी ली जा रही है और पुरे सत्र में बच्चों को CBSE कोर्स की पढ़ाई कराई गई परन्तु बच्चों का रजिस्ट्रेशन CG बोर्ड में कर दिया गया। 05वीं और 08वीं के बच्चों के सीजी बोर्ड के परीक्षा के टाइम टेबल आने के बाद इस मामले का पूरा खुलासा हुआ। आपको बता दे की इस स्कुल में CRPF जवानों के बच्चों सहित सैकड़ों स्थानीय बच्चे अध्ययनरत हैं।
विनोद गुप्ता-आरंग


