Blog

गणतंत्र दिवस-कालोनी में इन्होंने किया ध्वजारोहण-बच्चो ने प्रस्तुत किये देश भक्ति गीत…

गणतंत्र दिवस-कालोनी में इन्होंने किया ध्वजारोहण-बच्चो ने प्रस्तुत किये देश भक्ति गीत…

आरंग।लक्ष्मी विहार कॉलोनी में 76 वें गणतंत्र दिवस का आयोजन कर ध्वजारोहण किया गया।कॉलोनी के अध्यक्ष पवन चंद्राकर के द्वारा ध्वजारोहण किया गया उन्होंने कॉलोनी वासियों को संबोधित करते हुए कहा हम आज यहां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं हमें गर्व होना चाहिए 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ था यह संविधान हम सबके लिए बना है हम सभी को इसे स्वीकार करते हुए आगे बढ़ना होगा साथ ही कॉलोनी विकास के लिए सभी को भागीदारी बनने को कहा उन्होंने इस अवसर पर कॉलोनी वासियों को बधाई दिया। इस अवसर पर कॉलोनी के संरक्षक सूरज शर्मा, प्रदीप अग्रवाल कोषाध्यक्ष,सीमा निषाद ने भी अपने विचार रखते हुए सभी को बधाई दिए। इस अवसर पर कॉलोनी वासियों और बच्चों मिलो यादव ,किरण दीवान ,नेहा टुटेजा , दिगेश्वरी साहू ,नीतू वर्मा ,सीमा निषाद ,पलक चंद्राकर ,आराध्या आहूजा ,दिव्य साहू विनीत साहू द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। अध्यक्ष पवन चंद्राकर ने सभी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया।इस कार्यक्रम में कॉलोनी के पप्पू अरोरा,सोनू आहूजा दीपक आहूजा एवं माताएं बहने उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन मोहन साहू ने किया।
विनोड गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button