अभिनव पहल-संयुक्त परिवार दिवस मना कर किया 10 संयुक्त परिवार का सम्मान-विज्ञान प्रदर्शनी के साथ हुए कई भव्य आयोजन

आरंग।विघटित होते परिवारों के बीच संयुक्त परिवार की व्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए गांधी इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल ने अभिनव पहल की है। विद्यालय के द्वारा संयुक्त परिवारों का चयन कर उन्हें सम्मानित करने हेतु एक कार्यक्रम “कल,आज और कल” का वृहद आयोजन किया गया।गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल आरंग में “धरोहर 2025” के अंतर्गत “संयुक्त परिवार दिवस मनाया गया । विद्यालय के संस्थापक पंडित दीनानाथ कृष्णादेवी चतुर्वेदी की स्मृति में दस संयुक्त परिवारों का सम्मान किया गया। एक घर,एक चूल्हा की कसौटी को आधार बनाकर लगभग एक हजार परिवारों के बीच चयनित दस परिवारों में अधिकतम चौबीस, इक्कीस , उन्नीस एवं तेरह सदस्यों से अधिक सदस्यों वाले सभी परिवारों को विद्यालय द्वारा विशेष सम्मान “वट वृक्ष”, “पीपल”, ” तुलसी” एवम “एक आंगन- एक देहरी” सम्मान में मोमेंटो एवं श्री फल से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के ग्रैंड पैरेंट्स ने “कल आज और कल” थीम के अंतर्गत विभिन्न मनोरंजक एवं आनंददायक गतिविधियों में उत्साह से भाग लिया और बचपन की स्मृतियों को साझा किया।

इसी क्रम में अभिव्यक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत विज्ञान, कला एवं संस्कृति प्रदर्शनी में विद्यालय के पांच सौ से अधिक बच्चों ने भाग लिया। गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान,कला, भारतीय संस्कृति से संबंधित अनेक वर्किंग माडल के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। ग्रह नक्षत्र, राशियों, पौराणिक इमारतों, आधुनिक कृषि, सुरक्षा ,ग्रामीण संस्कृति से संबंधित माडल ने सबको आकर्षित किया। विद्यालय के द्वारा कक्षावार प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पंडित दीनानाथ कृष्णादेवी चतुर्वेदी मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस प्रदर्शनी में चयनित बेस्ट माडल को भी पुरस्कार दिया गया।इस अवसर पर खुशी नेताम को फाइनल आर्ट एक्रेलिक पेंटिंग के क्षेत्र में उपलब्धियों के लिए विशेष सम्मान दिया गया।विद्यालय के इस अभिनव पहल को बहुत प्रशंसा मिली। वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ सामाजिक सरोकार के विषयों में आवश्यक सुधार की दिशा में, बच्चों की सोच में सकारात्मक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से किया गया प्रयास प्रासंगिक एवं महत्वपूर्ण है।
विनोद गुप्ता-आरंग


