Blog

जंगल को आग से बचाने आंवराडबरी वन डिपो में कार्यशाला का आयोजन

जंगल को आग से बचाने आंवराडबरी वन डिपो में कार्यशाला का आयोजन

खल्लारी/ खल्लारी वन परिक्षेत्र अंतर्गत आंवराडबरी वन डिपो में महासमुंद डिस्ट्रिक फारेस्ट आॅफिसर पंकज राजपुत के मार्गदर्शन पर खल्लारी के सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेन्द्र चन्द्राकर के विशेष प्रयास से विभागजनों के सहयोग में फायर लाईन (fire line) वन सुरक्षा जागरुकता (कार्यशाला)कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस आयोजन में खल्लारी, भीमखोज, आंवराडबरी, जोरातराई, रैताल, बी.के.बाहरा, गाडाघाट, पतेरापाली, आमानारा, सिर्री, हाथीगढ़, ओंकारबंद, चुरकी संहित आदि गांव के लोग शामिल हुये।

बता दें की उक्त आयोजन के माध्यम से जंगल के पेड़ – पौधों को आग से बचाने उपस्थित लोगों को इस दौरान जागरूकता के अनेक टिप्स के साथ जंगल के सुरक्षा के लिए अपील करते हुये, शपथ भी दिलाया गया। ताकि जंगल की सुरक्षा के साथ लोगों का भी जीवन सुरक्षित रहे। इस अवसर पर सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेन्द्र चन्द्राकर ने कहा की वन, जंगल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। जिसे सुरक्षित बचा के रखना हम सब का कर्तव्य भी है और इसके सुरक्षा के लिए हमारे विभाग से लेकर स्थानीय, क्षेत्रीय, नागरिक व सामाजिक संहित प्रत्येक वर्ग के लोगों को वनों की सुरक्षा के लिए हर सम्भव जागरूक रहने की जरूरत है।

वहीं अब गर्मी के दिनों में आग से जंगल को सबसे ज्यादा खतरा रहता है। जिसे रोकने के लिए हम सब को एक साथ जंगल की सुरक्षा में खड़े रहने की जरूरत है। इस लिए फायर लाईन (fire line) वन सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित लोगों से अपील किया गया। ताकि जंगल को आग से बचाने गांव के सभी लोगों में ज्यादा से ज्यादा जनसम्पर्क बने और आगजनी की घटना घटे व रूक सके। इससे वन, जंगल, जीव – जन्तु संहित सब सुरक्षित मतलब, हम भी सुरक्षित रह सकेंगे। वहीं फायर लाईन (fire line) वन सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम को वनक्षेत्र पाल राजेन्द्र परिहार, सामाजिक कार्यकर्ता तारेश साहू, आंवराडबरी संयुक्त वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ईश्वर आदि उपस्थित जनों ने भी सम्बोधित किया।

आयोजन का संचालन वन रक्षक कमल यादव ने किया। इस दौरान खल्लारी के पुर्व सरपंच रामलाल सिन्हा, मरार कसहीबाहरा के पुर्व सरपंच चेतन चन्द्राकर (रिंक), वनक्षेत्र पाल भुनेश्वर तिवारी , सुरेश कुमार साहू, वन रक्षक अमित कुमार दीवान, ललित यादव एवं प्रसाद साहू, सुरेश पटेल, अर्जन पटेल, वन चौकीदार सतीश साहू, अशोक निषाद, तुलेश सिन्हा, बैगा ध्रूव, हीरा सिंह, मानसिंह ठाकुर, करण ठाकुर, यशवंत साहू, नितिन साहू, मनोहर ध्रुव, चैन कुमार, नेतराम, पंच राम, तोरण सिन्हा, लूमेश साहू व घनश्याम बाई, नेहा साहू, रेखा साहू, जोहत्री बाई ध्रुव संहित ग्रामीणजन व क्षेत्रवासी उपस्थित हुये।

Related Articles

Back to top button