बड़ी खबर-नगर पालिका चुनाव-अध्यक्ष पद हेतु अब तक 02 दर्जन दावेदारों के नाम आये सामने-देखिये बीजेपी और कांग्रेस से अध्यक्ष के दावेदारों ने नाम….

आरंग। आगामी नगर पालिका चुनाव को लेकर प्रमुख राजनितिक पार्टी बीजेपी और कांग्रेस में दावेदारी को लेकर नेता और कार्यकर्त्ता सक्रीय हो गए है। आरंग नगर पालिका क्षेत्र में वर्तमान में 17 वार्ड पार्षद तथा एक अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने है। पिछले बार अध्यक्ष का चुनाव पार्षदों के माध्यम से हुआ था परंतु इस बार अध्यक्ष का चुनाव सीधे जनता के हाथों होना है जिसको लेकर दावेदारों की सक्रियता बढ़ गई है। टिकट के जुगाड़ के साथ साथ दावेदार आम मतदाताओं के बीच पहुचने लगे है। इधर पार्टी में दावेदारों से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। बीजेपी के सूत्रों की माने तो बीजेपी में अध्यक्ष पद के दावेदारी की बड़ी फ़ौज नजर आ रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक लगभग 18 कार्यकर्ताओ ने दावेदारी हेतु संगठन के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया है जिसमे विनोद साहू, डॉ संदीप जैन,सालिक साहू,अशोक चंद्राकर, शेखर साहू, राजेश साहू,विजय अग्रवाल, धनेश्वर पाल,पंकज शुक्ला, सूरज लोधी, गणेश साहू, सतीश सोनकर, अविनाश शर्मा, पुष्कर साहू,खिलेश धुरंधर, सुनील नेभवाणी,तथा सुशील जलक्षत्री का नाम प्रमुख रूप से सामने आया है जबकि वार्डो के लिए भी 05 दर्जन से भी अधिक आवेदन मिलने की जानकारी है। इधर कांग्रेस की बात करे तो गत दिवस राजेंद्र साहू को अध्यक्ष पद हेतु कई कार्यकर्ताओ द्वारा आवेदन प्रस्तुत किये जाने की जानकारी सामने आई है जिसमे रमेश तिवारी, मंगल मूर्ति अग्रवाल,रहमत उल्ला खान,सजल चंद्राकर, सूरज सोनकर, प्रद्युम शर्मा तथा मंजू चंद्राकर के नाम प्रमुखता से सामने आये है।कुल मिला कर दावेदार तो सक्रीय हो गए है इन्तजार है तो बस चुनाव के तिथि की घोषणा का।प्रत्यशियो के नामो के घोषणा के बाद ही चुनावी रणनीति का दौर शुरू होगा। एक और जहाँ बीजेपी शहर में अपनी सरकार बिठाने के लिए दांव पेंच खेलेगी वहीँ कांग्रेस अपनी सत्ता बरक़रार रखने के लिए दम लगाएगी। अब देखना है कि कौन किस पर भारी पड़ता है।
विनोद गुप्ता-आरंग


