Blog

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत अब तक इतने आवास बन कर तैयार-अभी भी भरे जा रहे है ऑनलाइन फार्म

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत अब तक इतने आवास बन कर तैयार-अभी भी भरे जा रहे है ऑनलाइन फार्म

आरंग। नगर पालिका आरंग के योजना कक्ष में PMAY 2.0 के ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे जो व्यक्ति अभी तक PMAY 2.0 में आवेदन नहीं किए हैं वे योजना शाखा में आकर अपने पक्के घर के सपने को पूरा करने का एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ा सकते हैं।मुख्य नगरपालिका अधिकारी शीतल चंद्रवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताई की प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत नगरी प्रशासन मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में एक गरीब आम व्यक्ति का सपना साकार करते हुए शहर के विभिन्न वार्डों में अब तक 1035 पक्के मकान तैयार कर लिए हैं साथ ही शहर के अकोली रोड पर PMAY-U के AHP घटक के 116 FLAT बन कर तैयार है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button