बम्हनी धान उपार्जन केन्द्र से धान बोरी ले जा रहे ट्रक चालक निकला शातिर….. मचेवा के पास गाड़ी रोक कर धान को डाल रहा था ई रिक्शा में…. लोगों ने पकड़ा।

धान संग्रहण केंद्र से धान ले जा रहे ट्रक के ड्राइवर ने शातिर दिमाग लगाकर गाड़ी बीच रास्ते में ही खड़ा कर धान की चोरी करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में गाड़ी को कैसे बीच रास्ते में रोक कर धान बोरी को नीचे फेंका जा रहा है और उसे ई-रिक्शा पर लोड किया जा रहा है। संग्रहण केंद्र के कर्मचारियों ने चोरी को देखा और वीडियो बनाया पूरा मामला जानते हैं। महासमुंद कोतवाली में एक रिपोर्ट दर्ज हुआ है जिसमें बताया गया है कि

मैं प्रार्थी हेमलाल साहू पिता स्व0 नाथूराम साहू उम्र 59 वर्ष निवासी ग्राम बम्हनी थाना महासमुंद का निवासी हूं 2021 से प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बम्हनी पं.क्र. 863 का मैं समिति प्रबंधक हूं।
इस वर्ष सन् 2025 का धान उपार्जन केन्द्र बम्हनी में कार्यरत हूं कि दिनांक 11/01/2025 को उपार्जन केन्द्र से ट्रक क्रमांक CG 06 M 0823 का चालक राजा होरा 600 बोरी धान अपने ट्रक में लोड करके हमारे उपार्जन केन्द्र से बाहर निकला संग्रहण केन्द्र तुमाडबरी धान लेके जा रहा था जो मचेवा रवि सागर तालाब मेन रोड में ट्रक खडी करके उससे धान 5 बोरी निकालकर ईरिक्शा CG 07 BY 1912 में 5 बोरी धान लोड कर दिया जिसकी जानकारी बरोंडा बाजार सुसाइटी कर्मचारी घनश्याम देवागंन व एसलाल निषाद इन लोगो के द्वारा ट्रक से धान निकालकर चोरी करके ई रिक्शा में डालते वक्त का विडियो रिकार्डिंग करके हमको सूचित किया जानकारी होते ही तत्काल घटनास्थल पहुंचकर देखे तो 5 बोरी धान ई रिक्शा में लोड करके ले जाते हम लोगो ने रोका है और थाना महासमुंद लाये है। रिपोर्ट के आधार पर महासमुंद कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 3(5) बीएनएस 305 (e) बीएनएस के तहत की गई कार्रवाई