भजन कीर्तन के साथ निकाली गई प्रभातफेरी-जगह जगह पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत…

आरंग।अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह प्रथम वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में आज 11 जनवरी को शीतला माता मंदिर समिति एवं अग्रसेन योगासन शाखा के संयुक्त तत्वाधान में सुबह 7 बजे से 10 बजे तक पूरे आरंग नगर का भ्रमण भजन कीर्तन करते हुए किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ ठाकुर लक्ष्मी नारायण मंदिर अग्रवाल पारा में हनुमान चालीसा पाठ के साथ शीतला माता मंदिर की पूजा कर किया गया। यहां से प्रभातफेरी साहू पारा , केवशी लोधी पारा ,लोधी पारा , बागेश्वर पारा , श्याम बाजार, नेताजी चौक , बस स्टैंड, महामाया पारा, इंदिरा चौक , कॉलेज चौक , कलाई चौक , केवशी साहू पारा , ब्राम्हण पारा , गुप्ता पारा , अग्रवाल पारा , होते हुए शीतला माता मंदिर में महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान चौक चौराहों पर जगह -जगह पुष्प वर्षा आरती एवं पूजा पाठ कर प्रभात फेरी का स्वागत किया गया। आज के इस प्रभातफेरी में अग्रसेन योगासन शाखा के सभी सदस्य एवं शीतला माता मंदिर समिति के सदस्यों के साथ-साथ कैलाश यादव ,नरेश सेन ,मुरारी लोधी , पुष्कर साहू , शंकर यादव , सूरज साहू , जवाहर पाल ,कान्हा साहू , गोलू बासवार , हरीश पाल , जगन्नाथ पाल ,कामता पाल सतीश अग्रवाल ,रविन्द्र अग्रवाल , शैलेश गुप्ता , बृजेश अग्रवाल , अमिताभ अग्रवाल , बलराम साहू , गोपल पाल , ओम गुप्ता , राम कुमार कंसारी का योगदान विशेष रूप से सराहनीय रहा । समापन में शीतला माता मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष शंकर पाल द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।
विनोद गुप्ता-आरंग


