Blog

आत्महत्या रोकथाम प्रशिक्षण एवं तनाव प्रबंधन कार्यशाला।

आत्महत्या रोकथाम प्रशिक्षण एवं तनाव प्रबंधन कार्यशाला।

दिनांक 10 जनवरी 2025 को जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम जिला महासमुंद छत्तीसगढ़ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पी कुदेसिया एवं डीपीएम श्रीमती नीलू घृतलहरे एवं जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर छत्रपाल चंद्राकर के आदेश अनुसार व डी एम एच पी टीम के द्वारा दिनांक 10 जनवरी 2025 को मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 20 वीं वहिनी‌ ( भा/र) छसबल परसदा महासमुंद छत्तीसगढ़ में आत्महत्या रोकथाम प्रशिक्षण एवं तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता,तनाव प्रबंधन के उपाय, आत्महत्या के लक्षण एवं उनके शुरुआती लक्षणों का पहचान कर उनके समाधान पर चर्चा करना था | इसके अलावा बलून एक्टिविटी, ब्रीथिंग एक्सरसाइज, 7 मल्टीप्लाई आउटडोर, इंडोर एक्टिविटी, पासिंग द मैसेज और रस्सी खींच कंप्टीशन आदि एक्टिविटी कराया गया।


भारत सरकार द्वारा मानसिक तनाव परामर्श सेवा हेतू टेलीमान्स सेवा टोल फ्री नम्बर 14416 के द्वारा भी सहायता ले सकते है.
मानसिक स्वास्थ्य कार्यशाला में 20 वीं बटालियन के 65 जवान और स्टाफ उपस्थित हुए जिसमें श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे कमांडो ऑफिसर, श्रीमती दिनेश्वरी नंद सहायक सेनानी और श्री शिव शंकर प्रसाद साहनी सहायक सेनानी सभी स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा।
मेडिकल कालेज सह जिला चिकित्सालय स्पर्श क्लिनिक से आर जी खूंटे मनोरोग सामाजिक कार्यकर्त्ता, टिकेश्वरी गोस्वामी मनोवैज्ञानिक, खोमन लाल साहू सेकेट्रीक नर्स के सहयोग से कार्यशाला किया गया.

Related Articles

Back to top button