बड़ी खबर-आवागमन को सुचारू करने सड़क पर निकला प्रशासन-आवागमन को बाधित करने वाले अतिक्रमणों को हटवाया

आरंग। नगर पालिका परिषद आरंग के प्रशासक के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के दूसरे दिन ही SDM पुष्पेंद्र शर्मा नगर के आवागमन को सुचारू करने के लिए सड़क पर निकले। इस दौरान उन्होंने आरंग बस स्टैंड से कलई चौक तक आवागमन को बाधित करने वालो के अतिक्रमण को हटवाया साथ बस स्टैंड के आवागमन को प्रभावित करने वाले बिजली खम्बे को भी शिफ्ट करने के निर्देश विद्युत विभाग को दिए। SDM शर्मा ने खबर छत्तीसगढ़ से चर्चा करते हुए बताया कि रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देश यह अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जायेगी ताकि यातायात बाधित ना हो तथा लोगो को कोई असुविधा ना हो।CMO शीतल चंद्रवंशी ने बताया कि रोड में छड़ तथा विभिन्न सामानों को फैला कर मार्ग बाधित करने वाले 09 लोगो के ऊपर चालानी कार्यवाही कर लगभग 14500 रूपये की वसूली की गई है। इस अभियान में तहसीलदार सीता शुक्ला, CMO शीतल चंद्रवंशी, नगर पालिका , राजस्व, विद्युत विभाग तथा पुलिस विभाग का अमला भी शामिल थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


