व्यवस्थापक के जन्मदिन में सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ न्योता भोज

आरंग। आज 12 दिसंबर को सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल आरंग के डॉ. हेडगेवार बाल कल्याण समिति के व्यवस्थापक राजेश साहू ने अपने जन्म दिवस विद्यालय के दीदी भैया व विद्यालय परिवार के साथ मनाया l नीतेश्वरी लोधी प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय में पढ़ने वाले भैया बहनों, समिति सदस्यों तथा पूरे विद्यालय परिवार को न्योता भोज दिया गया l दीदी भैया को न्योता भोज में दाल चांवल, पुड़ी सब्जी,हलवा, सलाद,पापड़ परोसा गया। न्योता भोज का प्रारंभ भोजन मंत्र के साथ हुआ। विद्यालय के आचार्य दीदीयो ने तिलक व आरती कर बधाई दी। इस अवसर पर चंद्रशेखर साहु, गणेश साहू’ कौशल चंद्राकर, विनोद गुप्ता,तुषार भार्गव, नरेंद्र लोधी, टिक्कू लोधी, विनोद गुप्ता, ध्रुव मिर्धा, पंकज शुक्ला, कमल देवांगन, डां तेजराम जलक्षत्री,रोशन चंद्राकर, संतोष सोनी अशोक चंद्रकार, रामु मिर्धा, ओकेश नवरंगे,संजय जलक्षत्री, रितेश साहू, अविनाश साहू, सूरज लोधी, कान्हा साहू, जे.पाल, सुरज साहू, शंकर जलक्षत्री,मुरारी लोधी सहित समिति सदस्य स्कूल स्टाफ़ की उपस्थिति रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग


