Blog

07 दिसम्बर को राज्य स्तरीय सुवा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन-सभी प्रतिभागी टीमो को दिया जायेगा सांत्वना पुरस्कार….

07 दिसम्बर को राज्य स्तरीय सुवा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन-सभी प्रतिभागी टीमो को दिया जायेगा सांत्वना पुरस्कार….

आरंग। जनपद पंचायत आरंग के ग्राम पंचायत गुल्लू में 07 दिसंबर को राज्य स्तरीय सुवा नृत्य प्रतियोगिता का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें प्रथम ईनाम 15001, द्वितीय ईनाम 12001,तृतीय ईनाम 10001, चतुर्थ ईनाम 8001,पंचम ईनाम 6001,षष्ठम ईनाम 4001 रुपया रखा गया है और जितना भी प्रतिभागी टीम भाग लेंगे उनको 1001 रुपया सांत्वना राशि दिया जाएगा।इसी कार्यक्रम के तत्वाधान में ग्राम पंचायत गुल्लू में पहली बार गांव में जितने भी विभाग में कर्मचारी हैं उनको “गांव के गौरव सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजेश सिंह (थाना प्रभारी आरंग),कुमार सिंह लहरें (मुख्यकार्यपालन अधिकारी आरंग),दिनेश शर्मा (विकास खंड शिक्षा अधिकारी), श्रीमती इशरत खान(उपपंजीयक आरंग) होंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता हरमोहन बांधे (सचिव ग्राम पंचायत गुल्लू) करेंगे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button