Blog

स्मार्ट क्लास की हुई शुरुआत-सूत्र, डायग्राम और सभी कठिन फार्मूला को समझा जा सकेगा आसानी से

स्मार्ट क्लास की हुई शुरुआत-सूत्र, डायग्राम और सभी कठिन फार्मूला को समझा जा सकेगा आसानी से

आरंग।स्थानीय विद्यालय राधाकृष्ण विद्या मंदिर आरंग में आज से बहुप्रतीक्षित हाई स्पीड स्मार्ट क्लास की शुरुआत हो गई है विद्यालय के प्राचार्या निशा श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि विद्यालय में पढ़ने वाले नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के सभी बच्चों के लिए विद्यालय समिति द्वारा उनके सर्वांगीण विकास के लिए और शिक्षा प्रणाली को तकनीकी माध्यम से और अधिक प्रभावी बनाने के लिए समिति संकल्पित थी इस हेतु स्मार्ट क्लास की शुरुआत आज से की गई है स्मार्ट क्लास प्रभारी रत्ना लोधी, लोकेश्वरी लोधी और अम्बा पाल ने बताया कि विद्यालय में क्लास प्रारंभ होते ही बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई छोटे बच्चे आज से ही कृष्ण भजन देशभक्ति गीत पोयम में झूम कर खूब थिरके, वहीं बड़े क्लास के बच्चों ने विज्ञान और गणित विषयों की पढ़ाई का डेमो क्लास लेकर कहा कि इससे सूत्र, डायग्राम और सभी कठिन फार्मूला को आसानी से समझा जा सकेगा इससे पढ़ाई और आसान होगी।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button