आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का जन्मोत्सव उपकार दिवस के रूप में मनाया गया
नवापारा राजिम।शरदोत्सव के पावन अवसर पर आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का जन्म दिवस उपकार दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के सभी दिगंबर जैन मंदिर में 7:36 पर आचार्य छत्तिसि विधान का आयोजन किया गया ।इसी कड़ी में नयापारा राजिम दिगंबर जैन मंदिर में आचार्य छत्तीसी विधान का आयोजन किया गया ।
स्वाध्याय श्री माताजी एवं चर्या श्री माताजी के सानिध्य में उक्त विधान का कार्यक्रम बहुत ही उत्साह एवं आनंद के साथ संपन्न कराए गए माताजी ने आचार्य श्री पर लिखे गए आचार्य छत्तीसी विधान की मनमोहक प्रस्तुत प्रस्तुति की गई।
विधान प्रारंभ के पूर्व शांतिनाथ जी जिनालय में अभिषेक एवं शांति धारा संपन्न कराई गई शांति धारा का सूअवसर तनिष्क राहुल चौधरी एवं अर्पित चौधरी परिवार को प्राप्त हुआ पश्चात देव शास्त्र गुरु पूजन के पश्चात आचार्य छ्त्तीसी विधान प्रारंभ हुआ समाज के सभी वर्गों के लोगों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अध्यक्ष किशोर सिंघई ने जानकारी दी कि यह विधान पूरे छत्तीसगढ़ में एक साथ सभी मंदिरों में संपन्न कराए जा रहे एवं रात्रि में मंदिर जी में 48 दीपको के द्वारा भक्तांबर का पाठ एवं आरती संपन्न कराई गई।
आचार्य श्री विद्यासागर जी के देवलोक गमन छत्तीसगढ़ में चंद्रगिरी डोंगरगढ़ में विगत 17 फरवरी को हो गया था उनके जाने के बाद यह प्रथम जन्मोत्सव कार्यक्रम पूरे देश में एक साथ मनाया गया ।
नवापारा नगर के पार्श्व नाथ जैन मंदीर मे भी उक्त कार्यक्रम का भव्य आयोजन उपाध्यक्ष सुरित जैन के मार्ग दर्शन मे किया गया। राजिम पारसनाथ मंदिर में रात्रि में आरती भक्ति का शानदार कार्यक्रम रखा गया । उक्ताशय की जानकारी दिगंबर जैन पंचायत कमेटी के अध्यक्ष किशोर सिंघई ने दी।
✍️ तुकाराम कंसारी,राजिम