Blog

लाफिन खुर्द में आज दशहरा पर्व पर गंगा साहू कृत लोक बयार कार्यक्रम की होगी प्रस्तुति…..

लाफिन खुर्द में आज दशहरा पर्व पर गंगा साहू कृत लोक बयार कार्यक्रम की होगी प्रस्तुति…..

महासमुंद – जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम लाफिन खुर्द में आज दशहरा का पर्व मनाया जाएगा। सालों से ही ग्राम में विजयदशमी के एक दिन बाद दशहरा का पर्व मनाया जाता है जिसमें पूरे ग्रामवासी दशहरा मैदान पर उपस्थित होकर रामलीला का मंचन देखते हैं। पुराने और नए कलाकारों से सुसज्जित राम लीला को देखने बड़ी संख्या में दूर-दूर से लोग आते हैं कलाकार रामलीला में जीवित रूप प्रदर्शन करते हैं वहीं एक किरदार ऐसा भी है घनश्याम साहू जी जो आज भी लोगों की दिलों में अपनी छाप छोडे हुए है और हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शकों को बरबस ही अपने अभिनय से हंसा देते हैं और अंत में रावण वध करके प्रभु श्री रामचंद्र भैया लक्ष्मण और माता सीता जी के साथ हनुमान जी ग्राम भ्रमण करते हैं जिसका ग्राम वासियों द्वारा अपने घर पर पूजा आरती कर भव्य स्वागत करते हैं।

रात्रि में ग्राम विकास समिति और ग्रामीणों के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है जिसमें आज प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त कलाकार गंगा साहू द्वारा लोक बयार लोकरंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दशहरा मैदान पर होंगे। आपको बता दे की गंगा साहू लोक रंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ के संस्कृति,परंपरा और रीति रिवाज के साथ ही माता जस गीत के कार्यक्रम की प्रस्तुति करते हैं वही लगातार कार्यक्रम की प्रस्तुति से अब छत्तीसगढ़ के साथ ही साथ दूसरे राज्य में भी में भी अपनी छाप छोड़ चुके हैं। संस्कृति विभाग से पंजीयन प्राप्त कार्यक्रम लोक बयार की प्रस्तुति से छत्तीसगढ़ अंचल के साथ ही साथ दूसरे प्रदेश के लोगों को भी छत्तीसगढ़ी गीत और संस्कृति की पहचान बखूबी हो रही है।

Related Articles

Back to top button