:
कण – कण में परमात्मा है; गुरुबख्श सिंह
गरियाबंद :- विगत 06 अक्टूबर 24 को गरियाबंद जिले के पोस्ट ऑफिस
के पास रोहरा परिवार के निवास स्थान पर रायपुर से आये हुए संत गुरूबख्श सिंह कालरा (जोनल इंर्चाज) के तत्वावधान में निरंकारी सत्संग का आयोजन किया गया था जहां भुमका, महासमुंद, धमतरी, राजिम की साध संगत एंव सेवादारों ने बढ़-चढ़ कर सत्संग का लाभ उठाया।
जिसमें रायपुर से आये संत गुरुबख्श सिंह कालरा (जोनल इंर्चाज) ने अपने विचारों में बताया कि ऐसी कोई भी जगह नहीं है जहां परमात्मा नहीं है, “कण कण में परमात्मा है” हर जगह परमात्मा है, बस इसका पहचान होना जरूरी है ओर ये पहचान सत्गुरू के ही माध्यम से हो सकती है, क्योंकि जब तक जानकारी नहीं है तब तक बात बनती नहीं है। और वहां पर मौजूद संत महात्मओं ने भी अपने गीतों-विचारों के माध्यम से अपने भाव रखे और ये संदेश दिया कि ‘ब्रम्ह की प्राप्ति भ्रम की समाप्ति” ओर यह भ्रम सत्गुरू के ज्ञान के द्वारा ही समाप्त किया जा सकता है। क्योंकि बिना ज्ञान के कर्म कमाना समय का व्यर्थ होना है। इसी के साथ अंतिम कड़ी में राजिम ब्रांच के संयोजक गांधी सचदेव ने परम्-पिता परमात्मा का शुकराना करते हुए सत्संग में आये हुए जोनल इंर्चाज एंव सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया और सत्संग से हाने वाले लाभ की चर्चा अपनें विचारों में की।