Blog

धर्म-कल 03 अक्टूबर से शुरू होगा नवरात्री पर्व-श्रद्धालुओं में उत्साह-देखिये घट स्थापना सहित विभिन्न मुहूर्त एवं तिथियां…

धर्म-कल 03 अक्टूबर से शुरू होगा नवरात्री पर्व-श्रद्धालुओं में उत्साह-देखिये घट स्थापना सहित विभिन्न मुहूर्त एवं तिथियां…

आरंग।हिंदू धर्म में नवरात्रि का बहुत अधिक महत्व होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि का पर्व 3 अक्टूबर 2024, गुरुवार से प्रारंभ होगा। शारदीय नवरात्रि का पर्व 11 अक्टूबर 2024 को समाप्त होगा।आरंग के श्री परशुराम पुरोहित परिषद के द्वारा सर्वसम्मति से श्री शारदीय
नवरात्रि वर्ष 2024 के मुहूर्त की तिथियों जारी की गई है जो इस प्रकार है…………………………..

  • आश्विन शुक्ल प्रतिपदा :- दिनांक 03.10.2024, दिन-गुरूवार
  • ज्योति स्थापना :- मुर्हत 11:36 से 12:24 (अभिजीत मुहूर्त)
  • पंचमी तिथि (ललिता व्रत) दिनांक 07.10.24 दिन- सोमवार
  • अष्टमी तिथि :- (महाअष्टमी) दिनांक- 11.10.24 दिन- शुक्रवार
  • महानवमी एवं विजयदशमी – दिनांक 12.10.24 दिन-शनिवार (शमी पूजन एवं शस्त्र पूजन मुहूत 1:43 से 2:29 मध्यान्ह)
    शरद पूर्णिमा – दिनांक 16.10.24, दिन- बुधवार
    नवरात्रि के 9 दिनों में मां के 9 रूपों की पूजा- अर्चना की जाती है। मां को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालु व्रत भी रखते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के दौरान विधि- विधान से मां दुर्गा की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। आश्विन मास में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रहा हैं।नवरात्री पर्व को लेकर नगर तथा क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। देवी माँ के मंदिरों में साफ सफाई आए साज सज्जा अंतिम चरण में है तथा माँ दुर्गा के स्थापना के लिए जगह जगह भव्य पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
    विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button