Blog

प्रधानमंत्री आवास योजना में सरपंच ने लिए पैसा…. एसडीएम से हुई शिकायत नहीं हुई कार्रवाई… अब जिले के कलेक्टर के पास महिला ने लगाई गुहार

प्रधानमंत्री आवास योजना में सरपंच ने लिए पैसा…. एसडीएम से हुई शिकायत नहीं हुई कार्रवाई… अब जिले के कलेक्टर के पास महिला ने लगाई गुहार

महासमुंद – मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम पंचायत कांपा में प्रधानमंत्री आवास योजना में पैसे की मांग को लेकर महिला ने कलेक्टर से शिकायत किया है। दरअसल ग्राम पंचायत कांपा के आश्रित ग्राम परसवानी निवासी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राही अंजनी यादव 12 मार्च 2024 को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में एसडीएम के पास सरपंच के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ दिलाने को लेकर पैसे मांगने की शिकायत किया था लेकिन शिकायत पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है।

इसके बाद अब सत्ता में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री की भाषण सुनने के बाद एक बार फिर आस जगी और अब महासमुंद कलेक्टर को प्रधानमंत्री आवास योजना में कांपा के सरपंच संदीप चंद्राकर द्वारा पैसे मांगने की बात को लेकर शिकायत किया है। 24 सितंबर को कलेक्टर जन चौपाल में सौंप गए अपने आवेदन में उन्होंने बताया कि मैं अंजनी यादव पति स्वर्गीय श्री आसाराम यादव ग्राम परसवानी ग्राम पंचायत कांपा का निवासी हूं कुछ दिन पहले मेरे नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में मेरा नाम से आवास आया था जिसमें हमारे गांव के सरपंच संदीप चंद्राकर द्वारा 10 हजार रुपए की मांग की गई बताए गए कि साहब लोगों को देना है अगर नहीं दोगे तो मैं तुम्हारा नाम सूची से कटवा दूंगा। फिर मैं अपनी बहन से ब्याज में पैसे मांगकर ₹10000 लाया और सरपंच को दिया हूं। जिसकी जानकारी में एसडीएम साहब को 12 मार्च को लिखित में दिया था और एसडीएम साहब द्वारा कार्रवाई करने की आश्वासन दिया था अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है।अतः कलेक्टर महोदय से निवेदन है कि सरपंच संदीप चंद्राकर द्वारा ग्राम पंचायत काँपा के ऊपर उचित कार्रवाई करने की कृपा करें।आप को बता दे की 12 मार्च 2024 को महिला ने जब शिकायत किया था उस समय प्रदेश में कांग्रेस का सरकार थी लेकिन अब प्रदेश में भाजपा की सरकार बन गई है जिसके बाद से प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों से पैसे मांगने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आवास योजना में पैसे की मांग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है वहीं उन्होंने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री आवास योजना में एक भी पैसे की शिकायत कहीं से आता है तो सीधे जिले के कलेक्टर के ऊपर कार्रवाई होगी, किसी को भी एक पैसे देने की आवश्यकता नहीं है।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कहां की विष्णु देव की सरकार है पालनहारी सरकार है कौड़ी खर्चा किसी को प्रधानमंत्री आवास योजना में किसी को देने की जरूरत नहीं है। कहीं से कुछ शिकायत आता है तो अधिकारियों के पास शिकायत करें नहीं तो अपने क्षेत्र के नेता को जानकारी देवे।

पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने भी प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर साफ शब्दों में कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को एक रुपए भी कहीं देने की जरूरत नहीं है। कोई भी दलाल किसी से भी जुडा हो हितग्राहियों से एक पैसे भी मांगता है तुरंत जिले के कलेक्टर को सूचित करो उस व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही महिला लगातार पैसे मांगने की शिकायत कर रहे हैं पहले तो एसडीएम साहब को शिकायत किया था जिस पर से आज सात माह बीत गए हैं आवेदन पर कोई विचार और कार्यवाही नहीं हुआ और अब फिर से कलेक्टर जन चौपाल के माध्यम से आवेदन दिया है सप्ताह भर बीत गए हैं लेकिन उसे पर भी कोई कार्रवाई और विचार नहीं हुआ है। जन चौपाल में ऐसे कई मामले पेंडिंग है जिसकी दूसरी बार तीसरी बार शिकायत करने के लिए लगातार जिले के ग्रामीण क्षेत्र से लोग पहुंचते है। दूर दराज से आए ग्रामीण टोकन नंबर सर्च कर अपने समस्याओं पर हुए निराकरण की स्थिति जांचने के लिए चॉइस सेंटर तक भी पहुंचते हैं लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकलता फिर दोबारा आवेदन लगाते हैं सिलसिला सालों से चल रहे हैं आखिर जिले के लोगों को जन चौपाल के माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर त्वरित निराकरण कब मिलेगा?

Related Articles

Back to top button