Blog

सरस्वती सायकल योजना के तहत इतने छात्राओं को मिली सायकल-अब स्कुल आने जाने में होगी सुविधा….

सरस्वती सायकल योजना के तहत इतने छात्राओं को मिली सायकल-अब स्कुल आने जाने में होगी सुविधा….

आरंग। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरफौद मे सरस्वती सायकल योजना के अतंर्गत सायकल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योजना के तहत कक्षा नवमी के नवप्रवेशित 43 बालिकाओं को शासन की ओर से नि शुल्क सायकल वितरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष देवनाथ साहू, ने कहा कि इस योजना के तहत छात्राओं को आने जाने में सुविधा होगी और अपने पढ़ाई पर विशेष ध्यान देकर अपने माता पिता एवं विद्यालय का नाम रोशन करेंगी।कार्यक्रम में शाला प्रबंधन विकास समिति अध्यक्ष नंदकुमार लोधी, पुर्व सांसद प्रतिनिधि नेतराम चंन्द्राकर, विधायक प्रतिनिधि पंचकौड वर्मा,प्राचार्य श्रीमति अंजेला बखला, सरस्वती सायकल योजना के प्रभारी को सुश्री दुर्गेश नेताम, विधालय के व्याख्याता श्रीमति पुष्पा सेनकला, अनुराग भारद्वाज, नरेन्द्र देवहरे, बरशन बंजारे, कृष्ण कुमार देवांगन, रोशनलाल साहू भृत्य सुरेश सिंह चौहान, एवं पालकगण उपस्थित रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button