केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को छात्राओं ने बांधी राखी-जवानों का मुंह मीठा कराते हुए उनके समर्पण और सेवा का किया सम्मान
आरंग। CRPF ग्रुप केन्द्र भिलाई ( आरंग) में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। भारत के दूर दराज के क्षेत्रों से अनेक जवान यहां रहते हैं जो भाई बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के अवसर पर घर नहीं जा पाते अपना पूरा समय देश की रक्षा में लगे रहते हैं उन जवानों के कलाई में ग्राम भिलाई तथा वनवासी कल्याण आश्रम रायपुर के छात्राओं ने तिलक लगाकर राखियां बांधी तथा मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराते हुए उनके समर्पण और सेवा का सम्मान किया। इस अवसर पर बहनों ने अपने घरों से दूर रहकर देश की सुरक्षा में तैनात इन सैनिकों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।बहनों ने अपने हाथों से राखियां बांधी, जिससे जवानों के चेहरों पर खुशी, गर्व और भावुकता झलक उठी। घर से धूर अंजानी बहनों से मिले स्नेह व अपनेपन ने जवानों को अपने घरों से दूर होने का अहसास कम कर दिया और उनके दिलों को छू लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि CRPF के CEO अजय कुमार ने सबकी रक्षा का वचन देते हुए छात्राओं द्वारा राखी बांधे जाने पर गौरवान्वित महसूस करते हुए दिल से आभार व्यक्त किया।
विनोद गुप्ता-आरंग