आजादी के अमृत महोत्सव-आरंग विकासखंड में बही देशभक्ति की धारा-जगह जगह निकाली जा रही है तिरंगा रैली…
आरंग।स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार विकासखंड आरंग में सभी स्कूलों में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा रैली निकालकर देश भक्ति के नारे बुलंद किए जा रहे हैं।खबर छत्तीसगढ़ को प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दो दिवस में ग्राम भंडारपुरी, बनरसी, गोढ़ी ,गिधवा, रीवा, परसदा, कुटेशर गुल्लू , कुरूद कुटेला, भिलाई, कन्या आरंग, पलोद, परसदा, कोरासी, कोसरंगी,चरौदा, घोट आदि ब्लॉक के सभी स्कूलों में विद्यार्थियों में तिरंगा रैली के प्रति गजब का उत्साह देखने को मिला। ज्ञात हो की अनुविभागीय अधिकारी पुष्पेंद्र शर्मा एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा के मार्गदर्शन में समस्त संकुल समन्वयक गण प्रचार प्रसार की दिशा में कार्य करते हुए बहुत से स्कूलों में इसके लिए कार्यक्रम निबंध गीत कहानी कविता प्रतियोगिता भी आयोजित करवा रहे है। तिरंगा रैली को लेकर जनप्रतिनिधियों तथा आमजन का भी सहयोग मिल रहा है। इसी तारतम्य में छह स्कूलों की सहभागिता के साथ शासकीय बालक प्रायमरी शाला सदर रोड आरंग के नेतृत्व में आज तिरंगे रैली का आयोजन किया गया है।
15 अगस्त की तैयारी को लेकर हुई बैठक
विकासखंड मुख्यालय में 15 अगस्त को राष्ट्रीय कार्यक्रम शासकीय अरुंधती देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल ग्राउंड के सफलतापूर्वक निष्पादन के लिए एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा ने जनपद पंचायत सभागार में समस्त अधिकारियों की बैठक आहूत की एवं आवश्यक निर्देश भी दिए।
विनोद गुप्ता-आरंग