प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च को महिलाओं को बड़ी सौगात दिया है महतारी वंदन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 लाख से अधिक माता एवं बहनों को 1000 रुपये की पहली किस्त की राशि ट्रांसफर कर दिए है.. अब ऐसे में जो महिलाएं आवेदन तो किए हैं और अंतिम सूची मे नाम भी शामिल है फिर भी उनके खाते में राशि नहीं आई है वे लगातार विभाग और बैंक के चक्कर लगा रहे हैं…. तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आईए जानते हैं आप महतारी वंदन योजना का पहली किस्त ₹1000 कैसे प्राप्त कर सकते हैं…..
सबसे पहले योजना के बारे में समझते हैं…….
महतारी वंदन योजना क्या है……..
छत्तीसगढ़ राज्य में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने और उनका सशक्तिकरण करने के लिए महतारी वंदन योजना शुरू की गई है। बता दें कि सरकार ने इसके लिए आवेदन पत्र 5 फरवरी 2024 से लेकर 20 फरवरी 2024 तक स्वीकार किए थे। इस योजना से फायदा उठाने के लिए 70 लाख से भी ज्यादा विवाहित महिलाओं ने अप्लाई किया था।
महतारी वंदन योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की तरफ से सालाना ₹12000 की धनराशि महिलाओं के खाते मे ट्रांसफर की जाएगी प्रदेश सरकार की तरफ से महिलाओं के खाते में हर महीने ₹1000 की राशि ट्रांसफर करेगी और इस योजना के तहत पहले किस्त की राशि ट्रांसफर कर दिया गया है…..
सबसे पहले यह खबर पढे…....महतारी वंदन योजना के लिए जरुरी आपका बैंक खाता का DBT एक्टिव होना…एक्टिव है की नहीं ऐसे करे चेक……
इस प्रकार चेक करें महतारी वंदन योजना की आवेदन की स्थिति
सबसे पहले आप सभी को महतारी वंदना योजना का ऑफिशियल वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/पर जाना होगा।
महतारी वंदना योजना की वेबसाइट खोलने के बाद आपको मेनू में आवेदन की स्थिति का विकल्प दिखाई देगा सेलेक्ट करें।
इसके बाद अपना लाभार्थी क्रमांक या मोबाइल नंबर या फिर आधार नंबर दर्ज करें।
बाद में स्क्रीन में दिए गए कैप्चा कोड को दर्शन और बॉक्स में भरें।
डिटेल इंटर करने के बाद नीचे सबमिट बटन पर क्लिक करें।
जैसे ही डिटेल्स को वेरीफाई होगा महतारी वंदना योजना लाभार्थी का आवेदन की स्थिति पता चल जायेगा…
महतारी वंदना योजना का पैसा बैंक अकाउंट में नहीं आया है तो करें यह काम……………
छत्तीसगढ़ की वैसी महिलाएं जो महतारी वंदन योजना का तहत पहली किस्त का इंतजार कर रहे थे और उनके खाते में अभी तक पैसा नहीं आया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।
अगर आप भी महतारी वंदन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किए थे तो आपको ऑनलाइन आवेदन की स्थिति जांच करनी होगी।
ऑनलाइन आवेदन स्थिति जांच करने के लिए ऊपर लिंक से देख सकते है।
अगर आपके पैसे बैंक खाते में नहीं आए हैं तो आपको पता करना होगा कि आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक है या नहीं।
अगर आपके बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक है तो यह भी सुनिश्चित करें कि डीबीटी इनेबल है या फिर नहीं।
आप अपने बैंक में जाकर यह पता करें कि आपके बैंक के खाते में केवाईसी है या नहीं।
अगर केवाईसी नहीं है तो फॉर्म मांगे और फॉर्म को भरकर एवं पैन कार्ड आधार कार्ड की फोटो कॉपी लगाकर बैंक में जमा करें।
इसके साथ ही बैंक अधिकारी से आपको बोलना होगा कि आपके बैंक के अकाउंट में आधार नंबर लिंक करवाना है एवं डीबीटी सुविधा भी इनेबल करवाना है।
जैसे ही आपके बैंक खाते में आधार लिंक एवं डीबीटी ऑन हो जाएगा तो आपके बैंक के खाते में महतारी वंदन योजना का पैसा मिल जाएगा।