
खल्लारी के कांग्रेसजनों ने बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव का किया स्वागत
महासमुंद/ खल्लारी विधान सभा क्षेत्र के ग्राम खुशरूपाली (बागबाहरा) आगमन के दौरान, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 55
बिन्द्रानवागढ़ के विधायक जनक ध्रुव का सादगीयपुर्ण आत्मीय स्वागत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 353 स्थित बस स्टैण्ड खल्लारी (भीमखोज) में स्थानीयजन व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बागबाहरा ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के महामंत्री तारेश साहू के नेतृत्व में बड़ी ही धुम – धाम से बम फटाखों की गड़गड़ाहट के साथ आतिशबाजी कर पुष्पमालाओं व जिंदाबाद के नारे से स्वागत किया।
इस अवसर पर बस स्टैण्ड खल्लारी (भीमखोज) में स्वागत पश्चात बिन्द्रानवागढ़ के विधायक जनक ध्रुव ने स्थानीयजन व कांग्रेस कार्यकर्ताओं का स्वागत व सम्मान के लिए सबको आभार प्रेषित किया। वहीं उपस्थित कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता का परिचय भी जाना और साथ ही बिन्द्रानवागढ़ विधायक श्री ध्रुव जी ने कहा की कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता हमारे पार्टी संगठन की ताकत के साथ ही पार्टी की शान है। कार्यकर्ता के बिना कुछ भी सम्भव नहीं है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस के संगठन को पहले से और भी ज्यादा मजबूत करने एकजुट रहने उपस्थित सभी कांग्रेसजनों से अपील किया। इस दौरान ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के महामंत्री तारेश साहू के साथ प्रमुख रूप से सरपंच संघ के पुर्व अध्यक्ष प्रमोद चन्द्राकार, पूर्व सरपंच रामलाल सिन्हा, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के संगठन सचिव राहुल कुलदीप, वरिष्ठ कांग्रेसी मनहरण गुप्ता, मिल्लुराम साहू, महिला कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष देवीका बघेल, कांग्रेस के पुर्व संयुक्त सचिव इन्द्रकुमार चौहान, राजीव युवा मितान क्लब खल्लारी के अध्यक्ष राहुल बन्छोर, किसान कांग्रेस के जिला महामंत्री रोशन साहू, राजीव युवा मितान क्लब कोमा के अध्यक्ष बैतल पटेल, रमेश तिवारी, टुकेन सिन्हा, सुरेश पटेल, बरूण यादव, टेकचंद यादव, राधा चौहान, किरण चौहान, पुर्णिमा जगत संहित कांग्रेसजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे!