Blog

78वें स्वाधीनता दिवस गुरुकुल में बड़े धूमधाम से मनाया गया ।

78वें स्वाधीनता दिवस गुरुकुल में बड़े धूमधाम से मनाया गया ।
स्वाधीनता दिवस के पावन अवसर पर आचार्य सुरेश कुमार, हेमलता साहू, विक्रम साहू ने मिलकर ध्वजारोहण किया। आर्यन पब्लिक के नन्हे नन्हे बच्चे बहुत ही सुंदर ढंग से कार्यक्रम देने के लिए सज धज कर आए हुए थे । गुरुकुल में अध्ययन कर रहे ब्रह्मचारी गण अपनी श्वेत वस्त्रों से शोभायमान हो रहे थे ।

इस अवसर पर आचार्य सुरेश जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा-यह आजादी का पर्व यह स्वाधीनता दिवस का पर्व अनेक देशभक्तों को खोकर प्राप्त हुआ है। इस भारत माता को आजादी दिलाने में लगभग 7,32000 नौजवानों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है

उनकी कुर्बानी को याद करके प्रेरणा लेते रहें। किसी ने फांसी के तख्ते को चुमा, किसी ने जेल में अपनी जान गंवानी पड़ी , किसी ने युद्ध करते हुए अपने सीने पर गोली खाई । ऐसे अनेक वीर योद्धाओं ने अपनी शहादत देकर हमें आजाद कराया है । अतः हम संकल्प ले देश के विरोध में जो कार्य करते हैं उनको हम कभी भी प्रश्रय नहीं देंगे सहेंगे नहीं। भारत माता की, देश पर शहीद होने वाले नौजवानों की, आदि अनेक देशभक्तों के नारों के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।


इस अवसर पर आर्यन पब्लिक स्कूल के बालक बालिकाओं के पलक गण, आर्यन पब्लिक स्कूल में कार्य कर रहे सभी शिक्षक शिक्षिका गण। गुरुकुल में कार्य कर रहे शिक्षक गण, गुरुकुल के सभी प्रकल्पों में सेवा दे रहे सभी सज्जन इस देश की उत्सव के अवसर पर उपस्थित होकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। गुरुकुल के प्रबंधक आचार्य पंचानन शास्त्री ने सभी अतिथि महानुभावों का ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का शिक्षकों का धन्यवाद किया।

Related Articles

Back to top button