छत्तीसगढ जनसंपर्क विभागगरियाबंदछत्तीसगढ़देश-विदेशबड़ी खबरमहासमुंद

26 अप्रैल को जाना है मतदान करके आना है,100 प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाया गया,पहला घंटा पहला वोट के साथ स्वयंसेवक करेंगे मतदान

26 अप्रैल को जाना है मतदान करके आना है,100 प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाया गया,पहला घंटा पहला वोट के साथ स्वयंसेवक करेंगे मतदान

शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद सभागार में शहीद दिवस श्रृंखला में स्वच्छता एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । यह कार्यक्रम माननीय श्री प्रभात मलिक कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी महासमुंद, श्री एस आलोक सीईओ जिला पंचायत व स्वीप जिला नोडल अधिकारी जिला महासमुंद, श्री निर्भय साहू अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी जिला महासमुंद, डॉ अनुसुइया अग्रवाल प्राचार्य शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद, डॉ. मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों द्वारा भारत के लोकतंत्र, शत प्रतिशत मतदान हेतु विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता आयोजित कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया ।

कार्यक्रम में श्री निर्भय साहू उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वयंसेवकों को एवं उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को अपने मतदान के प्रति सजग और मत देने के कर्तव्य के लिए शपथ दिलाया गया । उन्होंने कहा कि निश्चित ही सभी युवाओं का मतदान के दिन प्रथम घंटा मेरा पहला वोट के उद्देश्य को पूरा करने के लिए कहा गया। साथ ही 26 अप्रैल को जाना है मतदान करके आना है नारा के साथ मतदान के महत्व को बताया और हर एक वोट के महत्व को बताया गया । सभी उपस्थित अधिकारी एवं स्वयंसेवकों द्वारा हाथ में “26 अप्रैल को जाना है मतदान करके आना है “ पोस्टर लेकर मतदान करने का संदेश दिया गया ।

कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार राजा कार्यक्रम अधिकारी शासकीय पीजी कॉलेज महासमुंद, श्रीमती राजेश्वरी सोनी कार्यक्रम अधिकारी शासकीय पीजी कॉलेज महासमुंद, श्री निर्मल बंजारे श्याम बालाजी कॉलेज, श्री चुम्मन लाल निषाद इंडियन कॉलेज ऑफ एजुकेशन बेलसोंडा, श्रीमती गायत्री चंद्राकर शांत्रीबाई कॉलेज महासमुंद, वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रकाशमणि साहू, दल नायक गोपी सिन्हा, मनोज देवांगन, राजेश्वर, शीतल देवांगन, प्रभा यादव, दुर्गा साहू, धैलेंद्र बघेल, मेघराज साहू, सोनिया साहू, डिग्री लाल, दिलीप टंडन, तृप्ति साहू, चारूलता चंद्राकर, यमन सिन्हा, प्रवीण साहू, निशा पटेल, सोहद्रा साहू सहित 250 स्वयंसेवक ने अपनी सहभागिता प्रदान की ।

Related Articles

Back to top button