Blogआप की खबरआरंगछत्तीसगढ़

आरंग में जगन्नाथ जी का महा स्नान अनुष्ठान संपन्न-15 दिन रहेंगे एकांतवास में-27 जून को निकलेगी भव्य रथ यात्रा…

आरंग में जगन्नाथ जी का महा स्नान अनुष्ठान संपन्न-15 दिन रहेंगे एकांतवास में-27 जून को निकलेगी भव्य रथ यात्रा…

आरंग।प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्नान पूर्णिमा के दिन श्री जगन्नाथ मंदिर आरंग में भी भगवान जगन्नाथ जी बलदाऊ जी और सुभद्रा जी के साथ स्नान करके विश्राम करने एकांतवास में चले गये हैं।आरंग के श्री जगन्नाथ मंदिर में ब्राह्मण समाज वैदिक ब्राह्मणों की उपस्थिति में भगवान का षोडषोपचार पूजन,अभिषेक एवम आरती नगर के विभिन्न नागरिकों की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया।ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को भगवान श्री जगन्नाथ जी का प्राकट्य पर्व भी माना जाता है एवं मान्यता अनुसार भगवान श्री जगन्नाथ जी अपने सारे भक्तो का कष्ट लेकर 15 दिनों के लिए विश्राम करते हैं और उसके पश्चात रथ यात्रा के दिन श्री बलभद्र सुभद्रा सहित रथ में सवार होकर नगर भ्रमण को निकलते हैं।आगामी 27 जून को भगवान जगन्नाथ,बलभद्र और देवी सुभद्रा रथ पर सवार नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button