16 अप्रैल को स्नेह सम्मेलन व सम्मान समारोह-स्वच्छ, स्वस्थ, श्रेष्ठ एवं मूल्यनिष्ठ समाज के स्थापना मे हमारी भूमिका विषय पर होगी चर्चा

आरंग। स्थानीय प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय में 16 अप्रैल को शाम 4:30 बजे स्नेह सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। समारोह में स्वच्छ, स्वस्थ, श्रेष्ठ एवं मूल्यनिष्ठ समाज के स्थापना में मेरी भूमिका विषय पर अतिथि अपने अपने विचार रखेंगे। इसी समारोह में त्रिस्तरीय चुनाव के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का सम्मान भी किया जाएगा।समारोह के मुख्य अतिथि गुरु खुशवंत साहेब विधायक होंगे। अन्य अतिथियों में नवीन अग्रवाल अध्यक्ष जिला पंचायत, ध्रुव मिर्धा अध्यक्ष चर्म शिल्पकार बोर्ड, डा संदीप जैन अध्यक्ष नगर पालिका आरंग, ताकेश्वरी साहु अध्यक्ष जप, केके भारद्वाज वरिष्ठ भाजपा, देवनाथ साहु अध्यक्ष भाजपा मंडल आरंग उपस्थित रहेंगे। मुख्यवक्ता ब्रह्माकुमारी गंगा दीदी होंगी। इस आशय की जानकारी संस्था की प्रभारी ब्रह्माकुमारी लता दीदी ने दी।
विनोद गुप्ता-आरंग


