बड़ी खबर-आरंग के इस स्कुल की छात्रा ने रायपुर जिले में फहराया परचम-कक्षा आठवी में टॉपर बन कर बढ़ाया आरंग का गौरव

आरंग।छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पांचवी और आठवीं की केंद्रीयकृत परीक्षाओं की जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची जारी कर दी गई है। जिसमें आरंग के गांधी इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा डिम्पी चंद्राकर ने कक्षा आठवीं में 97.17% अंक अर्जित कर पूरे रायपुर जिले में प्रथम स्थान पर रही है। प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक परीक्षाओं में इस विद्यालय के 09 विद्यार्थियों ने जिला स्तर की प्रवीण्य सूची में स्थान बनाकर नगर और आरंग ब्लाक को गौरवान्वित किया है। कक्षा पांचवीं से गीतिका पांडे 97% को पांचवां, युगेश्वर यादव 95.50% को आठवां एवं नौवें स्थान पर संयुक्त रूप से कनिष्क बिसेन एवं आर्या चंद्राकर 95% अंकों के साथ रहे। प्रवीण्य सूची में अन्य दो विद्यार्थी भाविका देवांगन एवं युग तंबोली 94.50% अंकों के साथ दसवें स्थान पर रहे ।पूर्व माध्यमिक परीक्षा कक्षा आठवीं में विद्यालय के तीन विद्यार्थियों ने रायपुर जिले में जगह बनाई। भव्या मनहरे को 96.17% अंकों के साथ पांचवां, एवं यशिका ठाकुर 96% अंक को छठवां स्थान प्राप्त हुआ।जिला स्तर पर कक्षा पांचवीं की प्रावीणय सूची में पांचवां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा गीतिका पांडे ,आरंग विकासखंड में प्रथम स्थान प्राप्त कर टापर बनीं हैं।उल्लेखनीय है कि गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल का बोर्ड परीक्षाओं में शानदार एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है।विद्यालय के संचालक यशवंत चतुर्वेदी ने इस विद्यालय की इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाई दी है।आरंग के विकास खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने जिले की टापर डिम्पी चंद्राकर एवं प्रावीण्यता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों एवं विद्यालय परिवार को आरंग विकासखंड का नाम रोशन करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
विनोद गुप्ता-आरंग


