पटेवा से झलप जा रही वैगन आर वाहन बावनकेरा के पास खड़ी ट्रक से टकराई दो की मौत चार घायल

पटेवा से झलप जा रही वैगन आर वाहन बावनकेरा के पास खड़ी ट्रक से टकरा गई है जिसमें दो की मौत चार घायल हुआ है। पटेवा थाना प्रभारी से आज रविवार को दोपहर 1:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार घटना आज रविवार की सुबह 11:00 की है

जिसमें कार में सवार 6 लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई वहीं चार घायल है और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव लाया गया है जहां घायलों का इलाज जारी है। कार में सवार सभी एक ही परिवार के हैं और तुमगाँव के पास ग्राम पीढ़ी के पास रहने वाले हैं। पटेवा थाना क्षेत्र का पूरा मामला।