Blog

पटेवा से झलप जा रही वैगन आर वाहन बावनकेरा के पास खड़ी ट्रक से टकराई दो की मौत चार घायल

पटेवा से झलप जा रही वैगन आर वाहन बावनकेरा के पास खड़ी ट्रक से टकराई दो की मौत चार घायल

पटेवा से झलप जा रही वैगन आर वाहन बावनकेरा के पास खड़ी ट्रक से टकरा गई है जिसमें दो की मौत चार घायल हुआ है। पटेवा थाना प्रभारी से आज रविवार को दोपहर 1:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार घटना आज रविवार की सुबह 11:00 की है

जिसमें कार में सवार 6 लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई वहीं चार घायल है और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव लाया गया है जहां घायलों का इलाज जारी है। कार में सवार सभी एक ही परिवार के हैं और तुमगाँव के पास ग्राम पीढ़ी के पास रहने वाले हैं। पटेवा थाना क्षेत्र का पूरा मामला।

Related Articles

Back to top button