Blog

हाई स्कूल लाफिनखुर्द में स्थापना दिवस के अवसर पर मातृ सम्मेलन, आनंद मेला एवं संकुल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

हाई स्कूल लाफिनखुर्द में स्थापना दिवस के अवसर पर मातृ सम्मेलन, आनंद मेला एवं संकुल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन


शासकीय हाई स्कूल लाफिंन खुर्द में विद्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष सुंदर लाल साहू एवं सरपंच देव कुमार टंडन के मुख्य आतिथ्य एवं समिति सदस्यों की उपस्थिति में सरस्वती पूजन के साथ यज्ञ, आनंद मेला, मातृ सम्मेलन एवं संकुल स्तरीय विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच श्री देव कुमार टंडन द्वारा सरस्वती पूजन से किया गया

तत्पश्चात यज्ञ के माध्यम से सभी स्टाफ व बच्चो द्वारा आहुति दी गई। यज्ञ संचालन संस्था प्रमुख भारत साहू ने किया। पालक सम्मेलन के अंतर्गत मातृ सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों के शिक्षा गुणवत्ता एवं परीक्षा परिणाम सुधार पर चर्चा करते हुए विभिन्न खेलकूद का आयोजन किया गया।

श्रीमती प्रीति चंद्राकर व्याख्याता ने माताओ को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के देखरेख में माताओ की विशेष जिम्मेदारी होती है । अतः नियमित रूप से बच्चे को पठन-पाठन के लिए प्रेरित करें और समय का सदुपयोग करने हेतु ध्यान देने के लिए निर्देशित करें, उन्हे मोबाइल से दूर रखें । तत्पश्चात माताओ के लिए क्विज प्रतियोगिता,बाल डालना, सुई धागा दौड़, चम्मच बांटी दौड़ एव कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया

जिसका संचालन श्रीमती भुनेश्वरी जांगडे व्याख्याता ने किया। बाल डालने में छमीन साहू प्रथम, रूखमणी साहू द्वितीय, सुई धागा में दुलेश्वरी प्रथम, अश्वनी द्वितीय, कुर्सी दौड़ में मेंघा साहू प्रथम, सुनीति साहू द्वितीय स्थान पर रही। संकुल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विभाग से समूह नृत्य की प्रस्तुति किया गया जिसमें शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भुरका प्रथम, शास पूर्व माध्यमिक शाला लाफिंन खुर्द द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

पूर्व माध्यमिक शाला चिंगरौद एवं सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने भी भाग लिया । इसी तरह विचित्र वेशभूषा में प्राथमिक शाला चिंगरोद से साहिल प्रथम, सरस्वती शिशु मंदिर लाफिनखुर्द से पुलकित राजपूत द्वितीय, तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्राथमिक शाला लाफिंन कला से ओजस्वी प्रथम, प्राथमिक शाला चिंगरौद से लालिमा द्वितीय स्थान पर रहे। सभी विजेता छात्र-छात्राओं को संकुल की ओर से शील्ड एवं प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुंदर साहू ने सभी विजेता प्रतिभागियो को बधाई देते हुए इस प्रकार के नवाचारी कार्यक्रम के लिए संकुल के शिक्षकों को बधाई दिया साथ ही साथ प्रतिवर्ष इस प्रकार के आयोजन करने के लिए प्रेरित किया । सांसद प्रतिनिधि नामदेव साहू ने भी सभी पालकों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्टाफ को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष सुंदरलाल साहू, सांसद प्रतिनिधि नामदेव साहू, संतोष कुमार साहू, भीखम साहू, तोषकुमार साहू, विभिन्न संस्था के संस्था प्रमुख महेंद्र देशमुख, डीगम चंद्राकर, पोखन चंद्राकर, दीपक सिन्हा, खेमराज ध्रुव, योगेश्वर चंद्राकर, डीगेश, पूरण बघेल, बसंत नेताम, पटेल मैडम, मंजूषा साहू, शा उच्च माध्य वि बम्हनी के प्राचार्य कागजी सर, संस्था के व्याख्याता प्रीति चंद्राकर, भुवनेश्वरी जांगड़े, ममता ठाकुर, उषा पटेल, प्रकाश चंद्राकर, स्टाफ सदस्य राधेश्याम सोनी, संदीप तिवारी, अमित देवांगन एवं गांव के वरिष्ठ नागरिक, पालक गण एवं शिक्षक उपस्थित थे। आनंद मेंला में बच्चों द्वारा व्यंजनों के विभिन्न स्टाल लगाया गया जिसमें चाय, पोहा, जलेबी, दोसा, भेलपुरी एवं गुपचुप, अपपे है। लगाए गए स्टाल से लगभग 18000 रुपए की बिक्री छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने के लिए सभी संस्था प्रमुखो, शिक्षकों एवं समिति सदस्यो को संस्था के प्राचार्य संकुल प्रभारी भारत साहू ने आभार व्यक्त करते हुए बधाई दिया। कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक एल. एन. सकरिया ने किया। यह जानकारी संस्था प्रमुख भारत साहू ने दी।

Related Articles

Back to top button