Blog

हाइवा की ठोकर से मोटर सायकल सवार पति पत्नी की मौत

हाइवा की ठोकर से मोटर सायकल सवार पति पत्नी की मौत-

आरंग। आरंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भलेरा और गौरभाट के बीच हाइवा की ठोकर से मोटर सायकल सवार पति पत्नी की मौत हो गयी। दोनो मृतको के शव को आरंग के चीरघर मे सुरक्षित रखा गया है।आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने खबर छत्तीसगढ़ को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 30.12.2024 को मृतक बनवाली साहू पिता जोहत राम साहू उम्र 50 साल अपनी पत्नी श्रीमति लक्ष्मी बाई साहू साकिन कोपेडीह थाना अभनपुर जिला रायपुर के साथ मोटर सायकल कमांक सीजी एलडी 9971 में भलेरा आंरग आये थे।षष्ठी कार्यक्रम में शामील होने के बाद अपने साढू के घर ग्राम गौरभाठ (आरंग) जा रहे थे कि दोपहर करीबन 03.00 बजे सियार माता मंदिर के पास सामने से हाईवा क्रमांक सीजी 04 जेडी 5397 का चालक अपनी हाईवा को तेज रफतार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया। जिससे गंभीर चोट आने से मोटर सायकल चालक बनवाली साहू की मौके पर ही मृत्यु हो गया एवं पीछे बैठी श्रीमति लक्ष्मी बाई साहू को भी चोट आया है। सूचना पर तत्काल थाना स्टाफ द्वारा मौके पर पहुचकर घायल लक्ष्मी बाई साहू को उपचार हेतु सीएचसी आरंग लाया गया था जहा पर घायल लक्ष्मी बाई साहू की मृत्यु हो गया है। दोनो मृतको के शव को आरंग के चीरघर मे सुरक्षित रखा गया है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button