Blog

हर ग्राम गौरैया अभियान के तहत घरों में लगाया जा रहा है मिट्टी का बसेरा

हर ग्राम गौरैया अभियान के तहत घरों में लगाया जा रहा है मिट्टी का बसेरा

खल्लारी/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खल्लारी के फार्मासिस्ट एवं दो कदम प्रकृति की ओर समिति (संगठन) के संस्थापक संजय साहू (आमाकोनी) ने बताया की हर ग्राम गौरैया – ग्राम अभियान का लगातार अपने जिले और क्षेत्र के गांवों के आलावा अब अन्य जिलों के गांव में यह अभियान शुरू कि गई है। ताकि प्रदेश स्तर में गौरया सुरक्षित रहे और उन्हें आसानी से घोंसला मिले, यह कार्यक्रम लगातार चलाये जा रहें हैं।
श्री साहू जी ने कहा की गौरैया पक्षी को कौन नहीं जानता, जैसा ही गौरैया का नाम आता है। हमारी बचपन की यादें ताज़ी हो जाती हैं।

लेकिन समय के साथ इंसानों का रहन – सहन बदलते गया और गौरैया हमसे दूर होते गए। इन्ही समस्या को दूर करने के लिए दो कदम प्रकृति की ओर समिति, ग्राम – आमाकोनी, महासमुंद पिछले कई सालों से कार्य कर रही है। ये गौरैया को मिट्टी का बना बसेरा (घोसला) घरों में लगाते हैं। जिससे गौरैया को अपना घोसला बनाने के लिए आसानी से जगह मिल जाता हैं।

इसी क्रम में विगत दिनों हर ग्राम गौरैया, ग्राम अभियान के तहत धमतरी जिला के गौरव ग्राम खिसोरा में शिक्षक जितेंद्र साहू के सहयोग से ग्राम खिसोरा के घरों में मिट्टी का बसेरा लगाया गया। गर्मी के दिनों में पक्षियों को दाना – पानी के साथ साथ घोंसला बनाने के लिए जगह भी आवश्यकता होती हैं। जो की इस अभियान से आसानी से गौरैया एवं अन्य पक्षियों को आवासीय संकट का अब सामाना नहीं करना पड़ रहा और इनकी संख्या में अब लगातार वृद्धि हो रही है।

Related Articles

Back to top button